IND Vs SL: कल भारत और श्रीलंका के बीच होगा महा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें

नई दिल्ली, IND Vs SL | एशिया कप 2022 में सुपर- 4 में भाग वाली टीमों का फैसला पहले ही हो चुका है. बता दे कि भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका आदि ने टॉप 4 टीमो में अपनी जगह बनाई है. अब इन चारों के बीच ही 6 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. इन मुकाबलों के दौरान जो भी टीम टॉप -2 में रहेगी, उनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सुपर 4 में पहला मुकाबला 3 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. जिसमें अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.

Asia Cup Cricket

कल भारत और श्रीलंका के बीच होगा महा मुकाबला

वही 4 सितम्बर यानि कल भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब 6 सितम्बर यानि कल भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा. अभी भी भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान को हराकर टॉप 2 टीमों में अपनी जगह बना सकती है. भारत की टीम अफगानिस्तान से 8 सितंबर को भिड़ेगी. इन टीमों के मुकाबले भारत की टीम काफी बढ़िया है. अब विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शानदार फॉर्म में हैं.

क्या फिर फाइनल में टकराएगा भारत और पाकिस्तान

ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि भारत आसानी से श्रीलंका और अफगानिस्तान को हरा देगा. वहीं श्रीलंका पहले ही अफगानिस्तान को 4 विकेटो से हरा चुकी है. यदि भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका को हरा देता है, तो एक बार फिर से फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हो सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि पाकिस्तान भी श्रीलंका को हरा दे. क्योंकि श्रीलंका एक मुकाबला जीत चुकी है. बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!