बहादुरगढ़ से दिल्ली- गुरुग्राम जाना होगा आसान, एक सड़क से 4 शहर; 45 गांवों को होगा फायदा

नई दिल्ली | हरियाणा के बहादुरगढ़ से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाले राहगीरों के लिए खास खबर आई है. नजफगढ़ के सर्कुलर रोड पर लगने वाले भारी जाम से उन्हें जल्द ही निजात मिल सकती है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब यहां 4.8 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी. इस सड़क के बनने से दिल्ली या गुरुग्राम जाने वालों को नजफगढ़ से होकर गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एलिवेटेड कॉरिडोर का इस्तेमाल कर वाहन चालक नजफगढ़ से बाहर निकल सकेंगे.

TREE ROAD 2

अब शहर में प्रवेश नहीं करेंगे वाहन

फिलहाल, बहादुरगढ़ से गुरुग्राम जाने के लिए नजफगढ़ के सर्कुलर रोड से गुजरना पड़ता है. इस सड़क पर अधिकांश समय जाम लगा रहता है. पीक आवर्स में यहां से वाहन रेंग- रेंग कर ही गुजरते हैं. करीब 4.8 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने से वाहनों को दिल्ली के उत्तम नगर, द्वारका या गुरुग्राम की ओर जाने के लिए नजफगढ़ में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस सड़क से बहादुरगढ़ के साथ- साथ 45 गांवों को भी फायदा होगा. नजफगढ़ में भीड़ भी काफी कम हो जाएगी क्योंकि बहादुरगढ़ से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाले वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे.

बनाए जाएंगे 7 अप- डाउन रैंप

यह एलिवेटेड रोड 11 मीटर चौड़ा होगा. इस पर चढ़ने के लिए कुल 7 अप- डाउन रैंप होंगे. सड़क के प्रमुख जंक्शनों, दीनबंधु छोटूराम चौक, नजफगढ़- कापसहेड़ा चौराहा और नजफगढ़- नांगलोई चौराहे पर पैदल यात्री क्रॉसिंग बनाई जाएंगी. सर्कुलर रोड, कापसहेड़ा रोड, ढांसा रोड, बहादुरगढ़ रोड और नांगलोई रोड पर प्रतिदिन चलने वाले लाखों वाहन जाम में फंसे बिना इस प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का उपयोग कर सकेंगे.

फंड की व्यवस्था होते ही शुरू होगा कार्य

नजफगढ़ के सर्कुलर रोड पर भीड़भाड़ कम करने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की योजना काफी पहले बनाई गई थी लेकिन कई साल बाद भी इस पर काम शुरू नहीं हो सका है. अब नजफगढ़ विधायक और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत इस सड़क को लेकर बेहद गंभीर हैं. उनके प्रयासों के कारण दिल्ली लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना को मंजूरी के लिए यूनाइटेड ट्रैफिक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर को भेजा. गहलोत का कहना है कि फंड की व्यवस्था होते ही इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!