केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बड़ा फैसला, रिटायर्ड सैनिकों की पेंशन बढ़ी; जुलाई 2019 से जून 2022 तक का मिलेगा एरियर

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी, जिसमें सेवानिवृत्त सेन्य कर्मियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने वन रैंक वन पेंशन (One Rank One Pension) के दायरे का विस्तार करते हुए सेवानिवृत्त सेन्य कर्मियों और उनके परिवारों को नए साल पर शानदार तोहफा दिया है.

Rupees Money

इसके तहत एक जुलाई 2019 से पहले सेवानिवृत्त हुए सभी सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को अब इसमें शामिल किया गया है. इसके साथ ही वन रैंक-वन पेंशन का लाभ अब 25 लाख से ज्यादा सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को मिलेगा.

अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन स्कीम में शामिल किए गए नए पेंशनर्स और उनके परिवारों को जुलाई 2019 से जून 2022 तक एरियर दिया जाएगा, जिस पर करीब 23 हजार करोड़ खर्च होंगे. इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता (DA) भी दिया जाएगा, जिस पर करीब 8,450 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने वन रैंक वन पेंशन के तहत रक्षा बलों के कर्मचारियों / पारिवारिक पेंशन भोगियों के पेंशन में अगले संशोधन को मंजूरी प्रदान की है. इसका लाभ शहीद सैनिकों की विधवाओं और विकलांग पेंशनर्स सहित पारिवारिक पेंशनर्स को भी दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!