केन्द्रीय कर्मचारियों को होली पर मिलेगी खुशखबरी, कितना बढ़ेगा DA; जानें डिटेल

नई दिल्ली | महंगाई भत्ता यानि DA बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है. केन्द्र की मोदी सरकार होली तक डीए पर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को हैं और इससे पहले मोदी सरकार कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ते को मंजूरी दे सकती है.

Rupees Money

पहली छमाही का है भत्ता

बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को छमाही आधार पर दो बार महंगाई भत्ता मिलता है. इसका मतलब यह हुआ कि साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है. फिलहाल, पहली छमाही यानि जनवरी से जून तक के भत्ते पर फैसला लिया जाएगा.

4 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव

मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से मोदी सरकार महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा कर सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42 % हो जाएगा. बीते साल सितंबर में केन्द्र सरकार ने मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी और तब डीए 34% से बढ़कर 38% हो गया था.

बता दें कि केंद्र सरकार ने कोविड काल के दौरान फ्रीज किए गए डीए का 18 महीने का एरियर देने से इंकार कर दिया था. केन्द्र सरकार के अधीन करीब 52 लाख कर्मचारी और 60 लाख पेंशनर्स आते हैं. ऐसे में सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ पेंशनर्स के महंगाई भत्ते पर भी निर्णय लेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!