आज से बदल जाएंगे ये 10 नियम, देश के करोड़ों लोगों पर पड़ेगा असर!

 नई दिल्ली | 1 जनवरी 2021 (Rules changing from January 1) से कई सारे नियम बदल जाएंगे, जिनका सीधा असर आम आदमी पर और उसकी जेब पर पड़ेगा. चेक पेमेंट से लेकर फास्टैग, यू पी आई पेमेंट सिस्टम , कारो की महंगाई और जी एस टी (GST) रिटर्न के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ऐसे में अब नए सल के साथ साथ आम आदमी को नए नियमों का भी स्वागत करना होगा. इसलिए आने वाली 1 तारीख से पहले ही आप सब लोग इन नए बदलावों के बारे में अच्छे से समझ लें, जिससे आने वाले समय में आपको किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े.  आइए जानें इस लिस्ट में  शामिल 10 बदलावों के बारे में –

Bank Image

चेक पेमेंट सिस्टम

1 जनवरी, 2021 से चेक पेमेंट से जुड़े सभी नियम बदल जाएंगे.

 कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांसजेक्शन

भारतीय रिजर्व बैंक (आर बी आइ) ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स की लिमिट्स 2,000 से बढ़ा कर ​​अब 5,000 रुपये कर दी गई है. अब यह नया नियम 1 जनवरी 2021 से लागू किया जा सकता है. साथ ही साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सहायता से 5,000 रुपये तक के पेमेंट्स के लिए अब पिन की आवश्यकता नहीं होगी.

महंगी हो जाएंगी सभी कारें

ऑटोमोबाइल कंपनियां आने वाले नए साल यानी जनवरी 2021 से अपने कई मॉडल की गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है. इसमें मारुति, महिंद्रा के बाद रेनॉ और MG मोटर आदि जैसे बड़ी कंपनियों ने इस मामले में घोषणा भी कर दी है.

 फास्टैग लगवाना अब से होगा अनिवार्य

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने जनवरी माह की 1 तारीख 2021 से सभी चार पहिया वाले वाहनों पर फास्टैग (FASTag) लगाना अनिवार्य ( Compulsory) कर दिया है. ऐसे में बिना फास्टैग वाले वाहनों को नेशनल हाईवे टोल प्लाजा को पार करने के लिए दोगुना चार्ज देना होगा.

लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए 0 लगाना होगा  अनिवार्य

हम आपको विशेष रूप से बता दें कि 1 जनवरी के बाद लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल नंबर पर फोन लगाने के लिए 0 का प्रयोग करना ज़रूरी है, अन्यथा आप किसी भी नंबर पर फोन नहीं लगा सकते हैं.

 म्यूचुअल फंड निवेश के लिए भी बदल सकते है नियम  

एस ई बी आई (SEBI) ने मल्टीकैप म्यूचुअल फंड के लिए असेट अलोकेशन के भी नियमों में काफ़ी बदलाव किए है.

UPI पेमेंट में होगा बदलाव

अब आम आदमी की जेब पर भार पहले से भी ज्यादा होने वाला है क्योंकि अब UPI के जरिए पेमेंट का भुगतान करना महंगा हो जाएगा.

GST रिटर्न के लिए बदल जाएंगे नियम

हम बता दें कि देश के छोटे कारोबारियों को सरल GST फाइल करने में आसानी होगी.

सरल जीवन बीमा पॉलिसी होगी लॉन्च

नए साल बाद कम प्रीमियम में आप बीमा खरीद सकते हैं.

कुछ फोन में वॉट्सऐप काम करना बंद हो सकता है

नए साल से कुछ एंड्रायड और आई ओ एस फोन पर वॉट्सऐप काम करना भी बंद हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!