अब दिल्ली से कटरा जाने में नहीं लगेंगे 14 घंटे, इस मार्ग द्वारा शताब्दी से भी पहले होंगे वैष्णों देवी के दर्शन

नई दिल्ली | अगर आप भी सड़क मार्ग से वैष्णो देवी जाते हैं तो जल्द ही आपको 6 घंटे लगा करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस वे तैयार हो रहा है. दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस वे के पूरा होने के बाद आप ट्रेनों के बजाय कार से यात्रा कर सकेंगे और शताब्दी जैसी ट्रेनों की तुलना में कम समय में अमृतसर और कटरा पहुंच सकेंगे.

Express Way

727 किमी से घटकर 588 किमी रह जाएगी दूरी

इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर राज्यों को सीधा फायदा होगा. 4 लेन और 670 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद दिल्ली से स्वर्ण मंदिर जाने में 4 घंटे लगेंगे. नए एक्सप्रेस वे के बनने से दिल्ली और कटरा के बीच की दूरी 727 किमी से घटकर 588 किमी रह जाएगी. अब दिल्ली से कटरा पहुंचने में 14 घंटे लगते हैं. वहीं दिल्ली से अमृतसर की दूरी भी 405 किलोमीटर होगी. अमृतसर पहुंचने में अभी भी 8 घंटे लगते हैं.

झज्जर से होगी एक्सप्रेस वे की शुरुआत

दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस वे हरियाणा के झज्जर जिले के निलोठी गांव के पास कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे से शुरू होता है. यह जींद, संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर और गुरदासपुर होते हुए अमृतसर और कटरा जाएगी.

नकोदर के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दो हिस्सों में बंट जाएगा. एक हिस्सा अमृतसर की ओर जाएगा और दूसरा सीधे कटरा की ओर जाएगा. इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से कटरा जाने के लिए कठुआ और जम्मू नहीं जाना पड़ेगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई 20 पैकेजों के साथ दो चरणों में दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रहा है.

चरण 1: ग्रीनफील्ड परियोजना, दिल्ली-नकोदर-गुरदासपुर, 397 किमी लंबी है और इसे 12 पैकेजों में विभाजित किया गया है.

चरण 2: गुरदासपुर से कटरा तक 99 किलोमीटर की एक ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजना है. इसे पांच पैकेज में बांटा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!