आम जनता पर फिर महंगाई की मार, अभी और बढ़ेगी प्याज की कीमत; यहाँ समझे कारण

नई दिल्ली | टमाटर के बाद अब प्याज ने भी लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर लोगों के बजट पर पड़ने लगा है. प्याज की कीमतें अचानक बढ़ने के लिए प्याज व्यापारी आपूर्ति में कमी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं, बढ़ती कीमतों से अब लोग भी परेशान हो रहे हैं.

onion

कीमतों में हुआ दोगुना इजाफा

प्याज व्यापारियों के मुताबिक, नवरात्रि से पहले प्याज की कीमत 25- 30 रुपये प्रति किलो थी, जो 3 दिनों में बढ़कर 55- 60 रुपये प्रति किलो हो गई है और अब यह बाजारों में 65- 70 रुपये प्रति किलो बिक रही है. बाजार में बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए ग्राहकों ने कहा कि पहले 1 किलो प्याज 20 रुपये में मिलता था, अब इसकी कीमत 50- 60 रुपये प्रति किलो है. ग्राहक ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जरूरी खर्चों पर असर पड़ेगा.

दिल्ली- NCR में 100 रुपये जा रही कीमत

दिल्ली के गाज़ीपुर सब्जी मंडी के एक प्याज (Pyaj) व्यापारी ने कहा कि प्याज की आमद कम है जिसके परिणामस्वरूप कीमतें ऊंची हैं. आज प्याज की कीमत 350 रुपये प्रति 5 किलो है, जो कल 300 रुपये थी. पहले यह कीमत 200 रुपये थी. सब्जी विक्रेता ने कहा कि अगर आपूर्ति की कमी को दूर नहीं किया गया तो कीमतें जल्द ही 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाएंगी.

कीमतें बढ़ने का ये है कारण

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, वर्तमान में दिल्ली- एनसीआर में खुदरा कीमतें इतनी तेजी से बढ़ने का कारण महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से फसल के आगमन में देरी है. खुदरा कीमत अब 40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गयी है.

यह भी पढ़े : प्याज की खेती कैसे करे

सरकार बना रही व्यवस्था

केंद्र सरकार ने 5 लाख मीट्रिक टन से अधिक प्याज खरीदा है और आने वाले दिनों में 3 लाख मीट्रिक टन और खरीदने के लिए तैयार है, जिससे कीमत को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी. अधिकारी ने कहा कि सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड, बिहार, असम और उत्तराखंड के थोक बाजारों में 1.74 लाख मीट्रिक टन से अधिक प्याज पहुंचाया है जिससे आने वाले लोगों को मदद मिलेगी और कुछ ही दिनों में प्याज के दाम गिरने लगेंगे.

टमाटर के भी बढ़े दाम

दूसरी तरफ टमाटर के रेट भी बढ़ने लगे हैं. पहले टमाटर 20 रुपये प्रति किलो था, अब 40- 45 रुपये प्रति किलो है. एक व्यापारी के मुताबिक टमाटर भी 70 रुपये तक पहुंच जाएगा. फिलहाल, आगे और परेशानी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!