पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर, पहले पति ने मांगे चारों बच्चे, अब कोर्ट में चलेगी लड़ाई

नई दिल्ली | पाकिस्तान की सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चारों बच्चों को वापस मांगा है. गुलाम हैदर के सामने आने के बाद सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूएनओ सलाहकार अंसार बर्नी के जरिए पानीपत के वकील मोमिन मलिक से संपर्क किया है. साथ ही, कहा है कि सीमा अपने नए पति के साथ रहना चाहती है तो वह अपने 4 बच्चे चाहते हैं. वैसे, इन बच्चों की उम्र 10 साल से कम है.

Seema Haidar

मोमिन मलिक इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता, बम विस्फोट समेत कई मामलों में पैरवी कर चुके हैं. जिला बार एसोसिएशन पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने बताया कि उन्हें सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का फोन आया था. उन्होंने अपने बच्चों को वापस पाने के लिए भारत में कानूनी लड़ाई लड़ने की इच्छा जताई है. उनकी मुलाकात यूएनओ सलाहकार अंसार बर्नी के माध्यम से हुई है. बता दे कि उन्होंने पावर ऑफ अटॉर्नी भी भेज दी है.

गाजियाबाद कोर्ट में की अपील

अधिवक्ता मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर के खिलाफ गाजियाबाद जिले के रबोपुरा थाने में मुकदमा दर्ज है. वे गाजियाबाद कोर्ट से इस मामले की रिपोर्ट लेंगे. सबसे पहले वे चारों बच्चों की शारीरिक और मानसिक जांच की मांग करेंगे. इसके लिए हम बाल विकास मंत्रालय और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग भी जाएंगे. वे पानीपत कोर्ट में भी केस दायर कर सकते हैं. उनकी प्राथमिकता गाजियाबाद कोर्ट में इसी मामले पर आगे की कानूनी लड़ाई लड़ने की होगी.

ये हैं सीमा पर आरोप

गुलाम हैदर ने आरोप लगाया कि हिंदू या मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत, पहले पति या पत्नी के रहते कोई दूसरी शादी नहीं कर सकता. इसके लिए तलाक लेना जरूरी है. सीमा हैदर ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली.

आगे कहना है कि परिवार को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था. पाकिस्तान ने चार बच्चों की देखभाल के लिए सीमा को घर पर छोड़ दिया था. इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसे नोएडा के सचिन से प्यार हो गया. वह अपने चारों बच्चों को साथ लेकर सबसे पहले सऊदी अरब गई. वहां से वह 10 मई 2023 को अवैध रूप से नेपाल और फिर भारत आ गई. उसके खिलाफ भारत के गाजियाबाद जिले के अंतर्गत रबोपुरा थाने में भी मामला दर्ज है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!