Pan Card Kaise Download Kare: क्या आपका भी पैन कार्ड हो गया गुम, महज 10 मिनट मे इस तरह करें डाउनलोड

नई दिल्ली, Pan Card Kaise Download Kare | भारत देश में पैन कार्ड एक जरूरी सरकारी दस्तावेज बन चुका है. बैंकिंग या अन्य फाइनेंस से जुड़े कामों के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. चाहे आपके बैंक अकाउंट ओपन करवाना हो, कोई प्रॉपर्टी खरीदनी या सेल करनी हो, वाहन खरीदना हो या बेचना हो आदि सभी कामों के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. अब पैन कार्ड खोने या फिर टूटने की स्थिति में आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से ऐसी स्थिति मे दोबारा से पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. आइए जानते है…

uwPPb1599625068

महज 10 मिनट मे हो जाएगा डाउनलोड

बता दे कि आप केवल आधार कार्ड की हेल्प से ही पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. महज 10 मिनट के अंदर ही आप इस काम को काफी आसानी से कर सकते हैं. आज हम आपको ई- पैन सर्विसेज के बारे में जानकारी देने वाले हैं और बताएँगे कि आप पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है.

क्या है ई- पैन सर्विसेज?

ई-पैन सर्विस को इंस्टेंट तरीके से पैन कार्ड देने के लिए ही शुरू किया गया था. इस कार्ड को लगभग रियल टाइम में उन यूजर्स को दे दिया जाता है, जिनके पास वैलिड आधार कार्ड होता है. ई- पैन डिजिटल फॉर्म में एक डिजिटल साइन्ड कार्ड है, जो आधार से ई- केवाईसी डिटेल के वेरिफिकेशन के बाद ही जारी किया जाता है. यूजर्स को यह कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट और फ्री में मिलता है.

Pan Card Kaise Download Kare

  • इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड इंस्टेंट PAN का ऑप्शन दिखाई देगा, अब आपको इसको सेलेक्ट करना है.
  • अगले स्टेप में आपको चेक स्टेटस या फिर डाउनलोड PAN के नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करना है.
  • अब आपसे 12 अंकों का आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा, चेक बॉक्स पर मार्क करें और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर डालते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. अब ओटीपी दर्ज करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें.
  • अब एक और स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें व्यू E-Pan और Download E- Pan का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • यहाँ आपको डाउनलोड E-Pan के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. अब आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!