दिल्ली- NCR को 2024 में मिलेगी 3 नए एक्सप्रेसवे और कनेक्टर की सौगात, IGI एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र के लिए नया साल खुशियों भरा रहने वाला है. सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने के उद्देश्य से 3 एक्सप्रेसवे और 6 लेन कनेक्टर पर 2024 में वाहनों की आवाजाही शुरू होगी. इससे दिल्ली- एनसीआर की अंदरूनी सड़कों से रोजाना करीब 10 लाख से अधिक वाहनों का दबाव कम होगा.

express way

अर्बन एक्सटेंशन रोड़ से मिलेगी राहत

फरीदाबाद, दिल्ली- गुरुग्राम बार्डर, द्वारका और नजफगढ़ के रास्ते सिंघू बार्डर तक 75 Km लंबी अर्बन एक्सटेंशन रोड़ का निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है और जुलाई 2024 तक इसपर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. इस रोड से IGI एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे सिंघू बार्डर और फरीदाबाद से आने वाले बिना जाम में फंसे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच सकेंगे.

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा कनेक्टर

वर्तमान में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए पूरी दिल्ली और गुरुग्राम को पार करना पड़ता है क्योंकि सोहना से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे की शुरुआत होती है लेकिन साल 2024 में दिल्ली को सीधे इस एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 60 Km लंबे कनेक्टर का निर्माण कार्य अगस्त महीने में पूरा होने पर वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी.

गुरुग्राम बार्डर पर जाम से निजात

वर्तमान में दिल्ली- गुरुग्राम बार्डर पर सबसे बड़ा जाम प्वाइंट है लेकिन इस जाम से निजात दिलाने के लिए दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के बाईपास के तौर पर निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे का काम मई 2024 से पहले पूरा होने पर लोगों को राहत पहुंचेगी. 29 Km लंबे इस फोरलेन एक्सप्रेसवे के शुरू होने पर प्रतिदिन दिल्ली- जयपुर हाइवे पर से करीब 3 लाख वाहनों का दबाव घटेगा.

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली की सीमा में शिव मूर्ति चौक से शुरू होकर एयरपोर्ट, द्वारका होते हुए हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगा और फिर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा पर समाप्त होगा.

यहां भी वाहन बिना रुके भरेंगे रफ्तार

  • आनंद विहार से अप्सरा बार्डर को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का काम अप्रैल 2024 तक पूरा हो जाएगा. इस 6 लेन फ्लाईओवर के शुरू होने पर वाहन चालकों को 2 रेड लाइट पर रूकने के झंझट से छुटकारा मिलेगा.
  • रिंग रोड़ को भैरव मार्ग से जोड़ने वाले अंडरपास का निर्माण कार्य अगले साल दूसरे महीने में पूरा होगा. इस अंडरपास के शुरू होने पर प्रगति मैदान टनल से ट्रैफिक दबाव कम होगा और प्रतिदिन नई दिल्ली से रिंग रोड़ की ओर आवागमन करने वाले 1 लाख से अधिक वाहनों को जाम से निजात मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!