दिल्ली एनसीआर में मुश्किल हुआ लोगों का सांस लेना, AQI ने बढ़ाई सभी की चिंताए

नई दिल्ली | दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए दिन प्रतिदिन सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. बता दे कि पूरे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की एक सफेद चादर ढक चुकी है, जो अब धीरे-धीरे गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. हम कह सकते हैं कि एक तरफ से हवाओं में जहर घुल चुका है, जिस वजह से दिल्ली वाले लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो गए. गैस चैंबर बनी दिल्ली में हवा का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में है, जो काफी चिंता का विषय है. इस वजह से कोई भी स्वस्थ व्यक्ति इस प्रदूषित हवा में सांस लेकर बीमार हो सकता है.

pollution delhi

दिल्ली में मुश्किल होता जा रहा है सांस लेना 

हवा में मिले जहर की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है, आंखों में जलन जैसी समस्याओ से जूझना पड़ रहा है. हर साल के मौसम की तरह आने वाले प्रदूषण ने दिल्ली को इस बार भी आपातकाल स्थिति में खड़ा कर दिया है. तापमान में गिरावट के साथ अब दिल्ली में Smoke + Fog = Smog देखने को मिल रहा है. प्रदूषण की यह परत दिल्ली की हवाओं में कुछ इस कदर मिल चुकी है, कि सांसों के जरिए अब जहरीली गैस शरीर के अंदर जा रही है.

दिल्ली के AQI ने बढ़ाई चिंताए 

0 से 50 के बीच के AQI अच्छा माना जाता है. 51 से 100 को संतोषजनक माना जाता है, जबकि 101 से 200 को मध्यम और 201 से 300 को खराब कैटेगरी में रखा गया है. वहीं यदि किसी शहर का AQI 301 से 400 के बीच हो तो समझा जाता है कि वहां की हवा बहुत खराब हो चुकी है. आज दिल्ली का AQI 401 से 500 के बीच है, जो कि गंभीर श्रेणी में है.

दिल्ली की हवाओं में मिला जहर

  • दिल्ली का AQI – 402
  • आनंद विहार- 461 गंभीर
  • अशोक विहार- 428 गंभीर
  • बवाना- 420 गंभीर
  • द्वारका- 447 गंभीर
  • जहामगीरपुरी- 436 गंभीर

दिल्ली के आसपास के हालात

  • फरीदाबाद- 402
  • नोएडा- 388
  • गुरुग्राम- 372

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!