पीएम मोदी का बड़ा फैसला: योग दिवस से सभी नागरिकों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन, पढ़े प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बाते

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ही देर पहले देश को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने कहा, यह महामारी बीते 100 वर्षों में सबसे बड़ी महामारी के रूप में हमारे सामने आई है. देश महामारी से कई मोर्चों पर लड़ा. देश में नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया और जरूरी दवाइयों का उत्पाद बढ़ाया गया. वायु सेना और जल सेना को भी महामारी को खत्म करने के मिशन में लगाया गया.

Modi

प्रधानमंत्री ने कहा- वैक्सीन इस महामारी से बचने का सबसे बड़ा कवच है और इस अदृश्य दुश्मन से लड़ने के लिए सबसे बड़ा उपाय बचाव ही है. प्रधानमंत्री के संबोधन के अनुसार, सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष लॉन्च किया. इस मिशन के जरिए वैक्सीनेशन में तेजी लाई गई. प्रधानमंत्री ने एक आंकड़ा देते हुए कहा कि भारत में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी है. वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है. उनके रात दिन किए गए कार्यों की बदौलत हमने एक साल के भीतर ही दो वैक्सीन बनाई और तीन वैक्सीन ट्रायल पर भी है.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बच्चों के लिए दो वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है, जिसमें नोजल वैक्सीन प्रमुख है. ट्रायल सफल होते ही बच्चों का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा. चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है. देश मुफ्त वैक्सीनेशन की ओर भी बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकारों के पास वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी अब नहीं रहेगी.

अभी तक वैक्सीनेशन की 25% की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास थी लेकिन अब इस जिम्मेदारी को भी केंद्र सरकार अपने पास लेती है. राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी, राज्यों को वैक्सीनेशन के लिए खर्च करने की जरूरत नहीं है.

प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना का भी ऐलान किया, जिसके तहत दीपावली तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के अनुसार देश के 80 करोड नागरिकों को मुफ्त राशन मिलेगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!