देश की जनता बोले- #NoVaccineNoVacancy, जानिए आखिर ट्विटर पर क्यों कर रहा ट्रेंड

नई दिल्ली । आज सुबह से ट्विटर पर #NoVaccineNoVacancy हैशटैग के साथ टॉप ट्रेंड कर रहा है. यानी भारत में इस हैशटैग का प्रयोग करते हुए लोगों ने सबसे अधिक ट्वीट किए हैं. अभी तक एक लाख से अधिक लोग इस हैशटैग का प्रयोग करते हुए ट्वीट कर चुके हैं और ट्वीट्स का यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

twiter

#NoVaccineNoVacancy हैशटैग का सामान्य अर्थ है,‘वैक्सीन भी नहीं और वैकेंसी भी नहीं’. मतलब साफ है कि लोग सरकार से वैक्सीन और नौकरियों की वैकेंसी को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.

आइए जानते हैं कि आखिर यह हैशटैग इतना ट्रेंड क्यों हो रहा है? दरअसल देश में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. लेकिन गौरतलब बात यह है कि देश के अधिकतर राज्यों में टीके की उपलब्धता ना होने के कारण टीकाकरण रुका हुआ है. वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के कारण देश के कई लोगों की नौकरी चले गई और देश में नौकरी के नए अवसर भी बहुत कम आए. जिस कारण खास तौर पर देश का युवा वर्ग बेरोजगार है और सरकार से नाराज़ हैं.

सोशल मीडिया के इस दौर में भारत जैसे देश में लोगों के पास अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम ट्विटर है. इसलिए लोग वैक्सीन और नौकरियों की वैकेंसी को लेकर #NoVaccineNoVacancy नाम से हैशटैग चला रहे हैं. ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचे और सरकार वैक्सीनेशन और नौकरियों की वैकेंसी निकालें. #NoVaccineNoVacancy इस हैशटैग के साथ मिनटों में ही कई हजार लोग ट्वीट कर रहे हैं. लोग हैशटैग के साथ तरह-तरह की फोटो, मीम्स और वीडियोस के साथ वैक्सीनेशन और वैकेंसी पर सवाल उठा रहे हैं.

विपक्ष ने भी हैशटैग के साथ सरकार पर सवाल उठाने का मौका नहीं गंवाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने #NoVaccineNoVacancy हैशटैग के साथ ट्वीट किया और लिखा, केवल ब्लू टिक्स. यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि मोदी जी के राज में करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं, आज युवाओं के लिए ना तो वैक्सीन है ना ही वैकेंसी. हरियाणा यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया है कि स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मेक इन इंडिया ये सभी घोषणाएं युवाओं के साथ धोखा थी. इन योजनाओं ने युवाओं को रोजगार देने की जगह बेरोजगार बना दिया. ट्वीट कर रहे अधिकतर लोगों ने हैशटैग के साथ एक पोस्टर ट्वीट किया, उस पोस्टर में लिखा गया है कि भारत में बहुसंख्यक आबादी युवाओं की है फिर उनकी जान को जोखिम में डालकर उनके हिस्से की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी गई? मोदी सरकार जवाब दो, देश को हिसाब दो!

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!