10 लाख की लिमिट, 10 लाख का बीमा, PNB- पतंजलि Credit Card के ये हैं धांसू फीचर्स

नई दिल्ली । योगगुरु बाबा रामदेव और पंजाब नेशनल बैंक अब साथ मिलकर काम करते नजर आएंगे. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और पतंजलि आयुर्वेद ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. ये क्रेडिट कार्ड NCPI के RuPay प्लेटफॉर्म पर दो वैरिएंट- PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select में उपलब्ध हैं.

कितनी हैं लिमिट

मिली जानकारी अनुसार प्लेटिनम कार्ड में लिमिट 25,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक रखी गई हैं तो वहीं, Select कार्ड की लिमिट 50,000 रुपए से 10 लाख रुपए है. प्लेटिनम कार्ड में जॉइनिंग चार्ज नहीं लगेगा तो वहीं, Select कार्ड में कम से कम 500 रुपए की ज्वाइनिंग चार्ज वसूला जाएगा.

इसके साथ ही प्लेटिनम कार्ड में 500 रुपए एनुअल चार्ज लिया जाएगा और Select कार्ड में यह चार्ज 750 रुपए रखा गया है. यदि आप साल की प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक बार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका एनुअल चार्ज माफ कर दिया जाएगा.

बीमा कवर

प्लेटिनम कार्ड में 2 लाख रुपए और Select कार्ड में 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर किया जाएगा. आकस्मिक अवकाश और व्यक्तिगत पूर्ण विकलांगता की स्थिति में बीमा के लिए क्लेम किया जा सकता है.

स्टोर्स से कैशबैक

पतंजलि स्टोर्स पर खरीददारी करने पर 2% कैशबैक दिया जाएगा. ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, कार्ड मैनेजमेंट के लिए पीएनबी जिनी मोबाइल एप्लिकेशन, ऐड-ऑन कार्ड सुविधा, खर्च पर आकर्षक रिवार्ड पॉइंट्स के साथ-साथ कैश एडवांसरिवॉल्व, EMI और ऑटो-डेबिट सुविधाएं मिलेंगी.

क्या कहा रामदेव ने

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि Punjab National Bank और RuPay के साथ यह गठबंधन नए ग्राहकों के बीच क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि इस क्रेडिट कार्ड के जरिए पतंजलि उत्पादों की खरीद पर 10% से लेकर 50% तक की अलग-अलग तरह की विशेष छूट, पुरस्कार और प्रोत्साहन भी मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!