दिल्ली- एनसीआर में GRAP के पहले चरण की सुगबुगाहट तेज़, इन पाबंदियों से पड़ेगा जूझना

नई दिल्ली | सर्द मौसम की सुगबुगाहट के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र की आबोहवा में प्रदुषण का स्तर बढ़ने लगा है. 1 अक्टूबर से GRAP लागू होने के बाद पहली बार पूर्वानुमान में प्रदुषण स्तर में इजाफा होने की संभावना नजर आई है. ऐसे में किसी भी वक्त GRAP के पहले चरण को लागू किया जा सकता है. आईआईटीएम पुणे द्वारा पूर्वानुमान में 6 और 7 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर खराब रहेगा. इसके बाद, अगले छह दिनों के आउटलुक में प्रदूषण का स्तर सामान्य से खराब रहने की संभावना जताई गई है.

Air Pollution

पढ़े मौजूदा प्रदुषण की स्थिति

केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 176 दर्ज किया गया है जबकि एनसीआर क्षेत्र के प्रमुख शहरों गुरुग्राम में 233, फरीदाबाद में 155, गाजियाबाद में 180, ग्रेटर नोएडा में 220 और नोएडा में 145 रहा.

वहीं, दिल्ली के कुछ इलाकों की बात करें तो यहां मुंडका में प्रदुषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है. यहां AQI 357 दर्ज हुआ है. इसके अलावा, शादीपुर का 274, एनएसआईटी द्वारका का 220, वजीरपुर का 219, बवाना का 216, पूसा का 214 और दिलशाद गार्डन का 257 दर्ज किया गया है.

पहले चरण में लगेगी यह पाबंदियां

  • जो इंडस्ट्री प्रदूषण नियमों का पालन नहीं करेगी उस पर कानूनी कार्रवाई होगी.
  • पटाखों पर पूरी तरह बैन रहेगा, पावर सप्लाई नियमित रहेगी.
  • अपनी लाइफ पूरी कर चुकी पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां जब्त होंगी.
  • निर्माण और तोड़फोड़ साइटों पर नियमों का पूरी तरह पालन होगा.
  • सड़कों की सफाई मशीनों से होगी, पानी का छिड़काव भी होगा.
  • जिन ट्रकों की मंजिल दिल्ली नहीं है उन्हें ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल रोड़ पर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
  • ट्रैफिक के हॉट स्पॉट पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए चयनित कॉरिडोर और इंटरसेक्शन पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे.
  • रेस्टोरेंट, होटल और भोजनालयों में तंदूर, लकड़ी और कोयले का इस्तेमाल नहीं होगा.

इस बार जल्दी लागू होगा ग्रेप

आमतौर पर प्रदूषण का सीजन 15 अक्टूबर के बाद शुरू होता है. इस बार यह 6 अक्टूबर से शुरू होने का पूर्वानुमान जताया गया है. इसकी वजह यह है कि हवाओं की दिशा बदल गई हैं और पराली भी इस बार पिछले 2 सालों की संख्या में अधिक जल रही है. ऐसे में दिल्ली- एनसीआर के लोगों को एक सप्ताह पहले GRAP की कड़ी पाबंदियों से जूझना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!