हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट

नई दिल्ली | हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर सपना चौधरी हमेशा किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों में छाई रहती है, लेकिन इस बार सपना कानूनी पचड़े में फंस गई है, जिसके चलते उन्हें मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है. यहां तक कि उनपर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकी हुई नजर आ रही है. बता दें कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ एक हाई- प्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में गैर- जमानती वारंट जारी किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, आंशिक रूप से रद्द रहेगी ये ट्रेनें; फटाफट देखें पूरी लिस्ट

Sapna Choudhary

गैरजमानती वारंट जारी

बता दें कि सपना चौधरी को धोखाधड़ी के इस मामले में मंगलवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह पेशी पर नहीं पहुंची. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रश्मि गुप्ता ने मंगलवार को सपना चौधरी के कोर्ट में पेश न होने पर गैर- जमानती वारंट जारी कर दिया.

2021 में दर्ज हुई थी FIR

अब इस मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगली सुनवाई तक आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाता है. वहीं, इस मामले का जिक्र करें तो साल 2021 में पवन चावला नाम के एक व्यक्ति ने सपना चौधरी पर पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि सपना चौधरी ने उनसे व्यापार के बहाने पैसे लिए थे, लेकिन उन्होंने इस रकम का इस्तेमाल किसी अन्य काम के लिए कर लिया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली को मिला नया मुख्यमंत्री, आज शाम इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल

इस मामले में सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. 28 मई 2024 को कोर्ट ने IPC की धारा 420 और धारा 406 के तहत अपराध का संज्ञान लिया था, लेकिन भेजे गए समन के बावजूद भी सपना चौधरी कोर्ट में पेश नहीं हुई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!