SBI बैंक ने लांच किया कैशबैक कार्ड, ऑनलाइन खरीदारी पर मिलेगी 5% तक की छूट

नई दिल्ली, SBI Cashback Card | सरकारी बैंक SBI ने एक ऐसा कार्ड तैयार किया गया है जिसकी मदद से अब ऑनलाइन खरीदारी आसान हो जाएगी. साथ में, कैशबैक का फायदा भी मिलेगा. SBI कार्ड ने भारत में अपनी तरह का पहला कैशबैक क्रेडिट कार्ड ‘कैशबैक कार्ड’ लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि पहला कैशबैक-केंद्रित क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सभी ऑनलाइन खरीदारी पर 5% तक कैशबैक देगा. कैशबैक बेनिफिट के अलावा, कार्डधारकों को हर साल चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विजिट भी मिलेंगे. कॉन्टैक्टलेस कैशबैक कार्ड पहले साल मार्च 2023 तक मुफ्त दिया जा रहा है.

Debit Credit Card

वार्षिक लागत 999 रूपये

कार्ड की वार्षिक नवीनीकरण लागत 999 रुपये + कर है. कार्ड सदस्यता वर्ष के दौरान वार्षिक खर्च में 2 लाख रुपये का मील का पत्थर हासिल करने वाले ग्राहक नवीनीकरण शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए पात्र होंगे. कैशबैक एसबीआई कार्ड को प्रीमियम से लेकर सभी कैटेगरी के ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस कार्ड का लाभ उठाने के लिए ग्राहक डिजिटल एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म ‘एसबीआई कार्ड स्प्रिंट’ पर आवेदन कर सकते हैं.

एसबीआई के पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा कार्ड

लॉन्च पर बोलते हुए, एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राम मोहन राव अमारा ने कहा, “कैशबैक एसबीआई कार्ड हमारे कोर कार्ड पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा. यह उत्पाद ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का एक अच्छा उदाहरण है.

हमने ऑनलाइन शॉपिंग और कैशबैक के संबंध में कार्डधारकों के व्यवहार पर शोध करने के बाद इस कार्ड को डिजाइन किया है. कार्डधारकों को ईंधन पर 1% सरचार्ज छूट मिलेगी. यह छूट 500 रुपये से 3,000 रुपये तक की लेनदेन राशि के लिए मान्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!