राजस्थान की इस टाउनशिप ने दिल्ली- NCR में मचाई खलबली, खाटू गांव और चोखी ढाणी की मिलेगी मौज

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रियल एस्टेट डेवलपर्स अपनी रेजिडेंशियल सोसायटी में घर खरीदारों को लुभाने के लिए तमाम नई- नई सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. ऐसी बहुत सारी लग्‍जरी या अल्‍ट्रा लग्‍जरी हाउसिंग सोसायटीज हैं जो इन सुविधाओं की वजह से खरीदारों की पहली पसंद बन चुकी थीं, लेकिन दिल्‍ली से बहुत दूर बनी एक टाउनशिप ने पूरे एनसीआर में हलचल मचा दी है. इस टाउनशिप में दो अनोखी चीजें जोड़ी गई हैं, जो हर किसी के आकर्षण का केंद्र बन रही है.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

Shri Ram Township Rajsthan

राजस्थान में बनी टाउनशिप

श्रीराम टाउनशिप के नाम से बनी यह हाउसिंग सोसायटी राजस्‍थान के सीकर में 60 एकड़ जमीन पर विकसित की गई है. रियल एस्‍टेट डेवलपर वोमेकी ग्रुप द्वारा बसाई गई इस टाउनशिप के सभी प्लाटों की बिक्री हो चुकी है और खास बात यह है कि ज्यादातर प्लाट दिल्ली- NCR के लोगों ने ही खरीदें है.

चोखी ढाणी लुभा रही मन

2023 में लांच हुई यह रेजिडेंशियल टाउनशिप मई 2025 में बनकर तैयार हो जाएगी. यह ऐसी पहली टाउनशिप है, जहां इसके अंदर ही रिक्रिएशन के लिए जयपुर का सांस्‍कृतिक गांव चोखी ढाणी खोला गया है. यहां पर आपको राजस्थान के अलग- अलग इलाको के लोक नृत्य, जिसमें कालबेलिया नाच, कठपुतली का खेल, कंचे का खेल और इला- अरुण के गीतों पर थिरकती युवा पीढ़ी दिखाई देगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में रजिस्टर्ड मजदूरों को मिलेगी 8 हजार रूपए की आर्थिक मदद, CM आतिशी ने किया ऐलान

खाटू गांव आकर्षण का केंद्र

बता दें कि खाटू श्‍याम का मंदिर भी राजस्‍थान के सीकर जिले में पड़ता है, ऐसे में मंद‍िर के नजदीक होने के साथ ही इसमें बना खाटू गांव लोगों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है. ऐसे में खाटूश्याम धाम आने वाले लोग बिना जयपुर जाए इस टाउनशिप में भ्रमण कर राजस्थान की संस्कृति और विरासत से रूबरू हो सकेंगे और चोखी ढाणी का लुत्फ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई मौज, महंगाई भत्ता- एरियर से मिली डबल खुशखबरी

वोमेकी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौरव के सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ एक आवासीय विकास से कहीं अधिक बनाना था और उसे बनाने में हमें सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि श्री राम टाउनशिप में प्रामाणिक हस्तशिल्प, पाक कला, सांस्कृतिक दर्शन, मनोरंजक सुविधाएं जैसे सुंदर पार्क, सामुदाय‍िक केंद्र और खेल सुविधाएं भी मिलेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit