SSC GD Notification 2025: जीडी नोटिफिकेशन की तारीख में आया बदलाव, अब इस दिन जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन

नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला था. यह नोटिफिकेशन 27 अगस्त को आना था, मगर अब इसमें बदलाव किया गया है. अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. एसएससी का कहना है कि कुछ कारणों से नोटिफिकेशन में देरी हो रही है. अब यह नोटिफिकेशन 5 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा. एसएससी की तरफ से एक ऑफिशियल नोटिस जारी करके यह जानकारी साझा की गई है.

यह भी पढ़े -  CISF Jobs: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आई फायरमैन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

SSC

SSC ने नोटिस क़े जरिए दी जानकारी

नोटिस में कहा गया है कि 2024- 25 के लिए परीक्षाओं के अस्थाई कैलेंडर के मुताबिक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा, 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिस आयोग की वेबसाइट पर 27.08.2024 को प्रकाशित किया जाना था. हालांकि, प्रशासनिक कारणों से उक्त परीक्षा का नोटिस अब 05.09.2024 को जारी होगा.

यह भी पढ़े -  1 अक्टूबर से लागू हो रहे हैं PPF खाते से जुड़े नए रूल, आपके जीवन पर पड़ेगा यह असर

अब 5 सितम्बर को जारी होगा नोटिफिकेशन

ऐसे में अब उम्मीदवारों कों 5 सितम्बर तक इंतजार करना होगा. अब 5 तारीख कों SSC GD भर्ती क़े लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 5 अक्टूबर 2024 तक का समय मिलेगा. इन पदों क़े लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी- फरवरी 2025 में होगी. आवेदन प्रक्रिया, फीस भुगतान, सुधार विंडो और परीक्षा की तारीखों की सारी जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!