26 जनवरी की परेड देखने के लिए ऐसे मिलेगा ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट, जानें क्या होगी कीमत?

नई दिल्ली | इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन देश भर में बड़े- बड़े समारोह आयोजित किए जाते हैं, जिनमें सबसे प्रमुख दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड है. इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं, पैरामिलिट्री फोर्स, सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज, विभिन्न राज्यों की पुलिस फोर्स, स्कूलों और कॉलेजों के स्टूडेंट्स और विभिन्न सांस्कृतिक दलों के रिप्रेंजेटेटिव्स शामिल होते हैं.

March Past

हर साल गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए लाखों लोग दिल्ली आते हैं. इस भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को एक आरामदायक जगह उपलब्ध कराने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा परेड देखने के लिए टिकट जारी किए जाते हैं. ऐसे में आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना नाम, Email ID और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस ओटीपी का इस्तेमाल करके आपको अकाउंट वेरिफाई करना होगा. इसके बाद, आप परेड देखने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.

टिकट की कीमत

गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए टिकट की कीमत 20 रूपए से लेकर 500 रूपए तक है. टिकट की कीमत आपकी सीट की स्थिति पर निर्भर करेगी. यदि आप गणतंत्र दिवस समारोह को नजदीक से देखना चाहते हैं तो आपको 500 रूपए की टिकट खरीदनी होगी. इस टिकट पर आप वीवीआईपी से पीछे की लाइन वाली सीटों पर बैठकर गणतंत्र दिवस की परेड देख सकते हैं. इस समारोह को देखने के लिए आपको सरकारी आईडी ले जाना जरूरी है.

आफलाइन भी मिलेगा टिकट

ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (IDTC) ट्रैवल काउंटर, दिल्ली टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTDC) काउंटर और डिपार्टमेंटल सेल्स काउंटर्स पर जाना होगा. इन काउंटरों पर आप अपना आईडी प्रूफ दिखाकर टिकट खरीद सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!