आम आदमी की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने इन गाड़ियों में CNG किट लगवाने की दी इजाजत

‌ नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से जूझ रहे आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें BS-6 पेट्रोल वालें वाहनों में अब सीएनजी (CNG) और एलपीजी (LPG) किट की रेट्रो फिटमेंट की मंजूरी दे दी गई है.

CNG PUMP BHIWANI

केन्द्र सरकार की ओर से कम वजन वाले (3.5 टन) इंजनों को सीएनजी और एलपीजी इंजन में बदलने की अनुमति प्रदान की गई है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि BS-6 एमिशंस नॉर्मस के तहत मौजूदा समय में केवल वाहनों में सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रो फिटिंग की छूट दी गई है. ऐसे में केवल रेट्रो फिटिंग के लिए सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच देश में इलेक्ट्रिक वाहनों और सीएनजी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सरकार का यह निर्णय बड़ा राहत प्रदान करने वाला है.

मारुति की सीएनजी गाडियां

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सबसे ज्यादा सीएनजी कारों की बिक्री करती है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपनी Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki Ertiga, Maruti Eeco, Maruti Celerio, Maruti S- Presso जैसी सीएनजी कारों की बिक्री करती है.

टाटा की सीएनजी गाडियां

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी दो नई सीएनजी कारों को लांच किया है. इनमें Tata Tiago और Tata Tigor सीएनजी शामिल हैं.

Hyundai की सीएनजी गाडियां

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता भारतीय बाजार में अपनी Hyundai Santro CNG की बिक्री करती है. यह एक लोकप्रिय सीएनजी कार है, जो ग्राहकों को खूब लुभा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!