तीर्थ स्थलों से वंदे भारत का हुआ जुड़ाव, कर पाएंगे आरामदायक सफर; जानें टाइम- टेबल

नई दिल्ली | देशभर में लोकप्रिय हो रही वंदे भारत (Vande Bharat) को अब तीर्थ स्थलों से भी जोड़ दिया गया है. अब तीर्थयात्री वंदे भारत के माध्यम से अपनी तीर्थयात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं. ऐसे में लोग बड़ी संख्या में अयोध्या धाम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आनंद विहार से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू की है.

Vande Bharat Train

अयोध्या के अलावा, अन्य तीर्थ स्थलों के लिए भी वंदे भारत की शुरुआत की गई है. अगर आप भी इस साल तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो हम आपके लिए उन चार तीर्थ स्थलों की लिस्ट लेकर आए हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. यह मंदिर 26 जनवरी से आम लोगों के लिए भी खोला जा रहा है.

ये रहेगा टाइम- टेबल

अयोध्या जाने के लिए यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6.10 बजे रवाना होती है और दोपहर 2.30 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचती है. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल और लखनऊ के रास्ते चलती है. ऐसे में दिल्ली से कानपुर और लखनऊ जाने वाले भी इससे यात्रा कर सकते हैं. वहीं, इस ट्रेन के अयोध्या से रवाना होने का समय दोपहर 3.20 बजे रखा गया है. इसके बाद, यह 6.35 बजे कानपुर पहुंचती है और रात 11.40 बजे वापस आनंद विहार पहुंचती है.

वाराणसी वंदे भारत

नई दिल्ली और वाराणसी के बीच दो वंदे भारत चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों को सुबह और दोपहर के विकल्प के तौर पर चलाया जा रहा है. मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में केवल 6 दिन सुबह ट्रेन 6 बजे वाराणसी से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान ट्रेन दोपहर 2 यह शाम 5.00 बजे और 55 मिनट बाद दोपहर में नई दिल्ली पहुंचती है. 3 बजे वाराणसी के लिए पहुंचती है. यह ट्रेन रात 11 बजे रवाना होती है.

अब नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सुबह 6 बजे चलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन इसे दिल्ली से वाराणसी भेजा जाता है. यह ट्रेन दोपहर 2 बजे रवाना होती है 12:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे रवाना होती है. रात 11 बजे गंतव्य पर पहुंचती है. यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है.

हरिद्वार वंदे भारत

वंदे भारत ने हरिद्वार जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भी अपनी सेवा शुरू कर दी है. हाल ही में, नई दिल्ली से देहरादून के लिए वंदे भारत सेवा शुरू की गई. यह ट्रेन हरिद्वार जाने वालों के लिए बहुत उपयुक्त है. दिल्ली- देहरादून वंदे भारत ट्रेन शाम 5:50 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अपनी यात्रा शुरू करती है. देहरादून जाने वाली इस वंदे भारत का एक महत्वपूर्ण पड़ाव हरिद्वार भी है. यह ट्रेन रात 9:19 बजे हरिद्वार स्टेशन पहुंचती है. वापसी में देहरादून से दिल्ली जाते समय आप हरिद्वार रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन पकड़ सकते हैं.

पुरी वंदे भारत

वंदे भारत ने जगन्‍नाथ पुरी जाने वालों के लिए भी अपनी सेवा शुरू कर दी है. पुरी के लिए वंदे भारत सुबह 6.10 बजे हावड़ा से रवाना होती है और दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचती है. यानी ये वंदे भारत एक्सप्रेस 500 किमी का सफर करीब 6 घंटे 15 मिनट में पूरा करती है. अपनी यात्रा के दौरान यह वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से शुरू होकर खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन होते हुए पुरी पहुंचती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!