छोटे निवेश में पाना चाहते हैं 110 फीसदी लाभ, LIC की इस स्कीम में करें निवेश

नई दिल्ली, LIC | आदमी चाहे पद से छोटा हो या बड़ा, वह अपने पास मौजूद संसाधनों के हिसाब से अपने भविष्य को महफूज करना चाहता है. जो लोग दिहाड़ी- मजदूरी करते हैं, उनके लिए सेविंग कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इस वर्ग के लोग भविष्य के लिए किसी प्रकार की कोई भी प्लानिंग नहीं कर पाते. आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो ऐसे लोगों की किस्मत बदल सकती है. दरअसल, हम LIC भाग्यलक्ष्मी प्लान के बारे में बात कर रहे हैं.

LIC Life Insurance Company

LIC भाग्यलक्ष्मी प्लान

भारतीय जीवन बीमा निगम की भाग्यलक्ष्मी योजना एक सूक्ष्म बीमा प्लान है. माइक्रो इंश्योरेंस प्लान का मतलब होता है कि यह एक ऐसी योजना जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के भविष्य को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करने के लिए ही शुरू की गई है. यह कम बीमा राशि वाली योजना है, इस पर जीएसटी लागू नहीं होता.

बता दें कि भाग्यलक्ष्मी योजना में एक टर्म प्लान के साथ- साथ आप रिटर्न प्रीमियम प्लान भी ले सकते हैं. इस स्कीम में जो भी प्रीमियम चुकाया जाता है, उसी पर टर्म इंश्योरेंस तो मिलता ही है. साथ ही, मैच्योरिटी पर जमा का 110% वापिस मिलता है. LIC भाग्यलक्ष्मी योजना निवेश, बचत और बीमा पॉलिसी के रूप में काम करती है. जैसे ही यह पॉलिसी पूरी हो जाती है, बीमा धारक को जमा किए गए प्रीमियम का कुल 110% भुगतान मिलता है. अगर किसी कारणवश में ही पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके आश्रितों को मृत्यु लाभ का भुगतान भी किया जाता है.

इस प्रकार मिलेगा आपको लाभ

मान लीजिए आप अपने परिवार मे इकलौते कमाने वाले हैं. आपने 50000 रुपये वाले 15 साल में मैच्योर होने वाली एलआईसी का भाग्यलक्ष्मी प्लान लिया. इसके लिए सालाना प्रीमियम का भुगतान करते रहे, 13 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद भुगतान विकल्प की वजह से आपको प्रीमियम पर 2% की छूट मिलेगी. यदि बीमा कवरेज अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है,  तो आपके परिवार को 50000 रुपये की बीमा राशि का भुगतान भी किया जाएगा. वही पॉलिसी की मैच्योरिटी यानी 15 वर्ष तक आप जीवित रहते है तो आपको भुगतान किए गए प्रीमियम का 110% मिलने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!