7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अगले साल महंगाई भत्ता बढ़ने का रास्ता साफ

नई दिल्ली, 7th Pay Commission | केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बता दें कि लेबर मिनिस्ट्री की ओर से जुलाई माह के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को जारी किया गया है. जून के मुकाबले इन आंकड़ों में 0.7 अंक की बढ़ोतरी हुई है. जून में यह आंकड़ा 129.2 था,जो जुलाई में बढ़कर 129.9 हो गया है. ऐसे में इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के अगले साल जनवरी में होने वाले महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है.

7th Pay Commission DA

28 सितंबर को होगी घोषणा

जुलाई से लेकर दिसंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को आधार बनाकर ही अगले साल जनवरी में महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा. जनवरी से लेकर जून तक के आंकड़ों के आधार पर जुलाई के महंगाई भत्ते की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है. सूत्रों ने दावा करते हुए कहा है कि जुलाई के महंगाई भत्ते की घोषणा तीसरे नवरात्र यानि 28 सितंबर को हो सकती है. इस बार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में डीए बढ़कर 34 से 38% हो जाएगा. अभी केन्द्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. ऐसे में डीए 38% होने से सैलरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है.

मिलेगा 2 महीने का एरियर

आपकी जानकारी के लिए बता दें 7th Pay commission के आधार पर केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है. इसका आधार छह महीने का AICPI इंडेक्स होता है. इस बार जुलाई में महंगाई भत्‍ता बढ़ने के बाद कर्मचार‍ियों को दो महीने के एर‍ियर के साथ स‍ितंबर माह की सैलरी म‍िलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!