नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर जाम के झंझट से मिलेगा छुटकारा, इन प्वाइंट्स पर होगा काम

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की कवायद शुरू कर दी है. पहाड़गंज की तरफ स्टेशन के बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ एक बैठक आयोजित की है, जिसमें 5 प्रमुख प्वाइंट्स पर काम करने का फैसला लिया गया है.

traffic jam

रेलवे अधिकारियों ने किया मुआयना

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन खासकर पहाड़गंज की साइड ट्रैफिक जाम एक विकराल रूप धारण कर चुका है. इसके चलते यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है. इस संबंध में पिछले दिनों रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहाड़गंज की दिशा में जाकर मुआयना किया और जाम की वजहों को लेकर जानकारी जुटाई.

रेलवे अधिकारियों ने पाया कि सड़क पर अतिक्रमण, फुटपाथ की अधिक चौड़ाई और रेड लाइट पर लगा ट्रैफिक जाम लोगों की परेशानी को और अधिक बढ़ा रहा है. ऐसे में इन कमियों को दूर करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर बातचीत की गई है. वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होने के समय तो यहां जाम की स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है.

इन प्वाइंट्स पर काम होगा

  • चेम्सफोर्ड रोड़ पर पहाड़गंज से स्टेशन की तरफ आने की दिशा में अतिक्रमण हटाया जाएगा.
  • स्टेशन के सामने मुख्य सड़क पर बने फुटपाथ की चौड़ाई कम की जाएगी.
  • व्यस्त समय में काली- पीली टैक्सी वाली लेन को भी सर्कुलेटिंग एरिया की तरह इस्तेमाल किया जाएगा.
  • एंट्री प्वाइंट पर कर्मचारियों की तैनाती कर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को प्रमुखता दी जाएगी.
  • स्टेशन के बाहर रेडलाइट को व्यस्त समय (सुबह 5 से साढ़े 6 और शाम को 4 से 6) मैनुअल तरीके से संचालित किया जाएगा ताकि स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को बाहर निकलने वालों के मुकाबले ज्यादा समय मिल सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!