मेरा बिल- मेरा अधिकार के तहत जीते 1 करोड़ का ईनाम, हर माह निकलेगा लकी ड्रा; ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली | मेरा बिल- मेरा अधिकार योजना के तहत, सरकार ने 1 करोड़ रुपये का इनाम और कई अन्य आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा मेरा बिल- मेरा अधिकार योजना शुरू की गई है. ऐसे में अगर आप कोई भी वस्तु खरीद रहे हैं तो बिल जरूर लें. तभी योजना का लाभ मिल सकता है.

Rupees Money

हर माह निकलेगा लकी ड्रा

आपको बता दें कि हर माह लकी ड्रा निकाला जाएगा, जिसके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे. इस योजना में वे लोग शामिल होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल एकत्र करेंगे और फिर बिल को पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इस योजना का मकसद यह है कि सरकार को आगे टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी, जिससे सरकार की आय भी बढ़ेगी.

इतने का कर सकते हैं जीएसटी बिल अपलोड

मोबाइल ऐप या पोर्टल पर चालान अपलोड करने वालों को आपूर्तिकर्ता के जीएसटीआईएन, चालान नंबर, चालान की तारीख, चालान का मूल्य और ग्राहक के राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश का विवरण देना होगा. लकी ड्रा के लिए विचार किए जाने वाले चालान का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये रखा गया है.

दो विजेताओं को मिलेंगे एक- एक करोड़ रुपये

लकी ड्रा के लिए कोई भी व्यक्ति एक माह में अधिकतम 25 चालान ऐप या वेब पोर्टल पर अपलोड कर सकता है. प्रत्येक चालान के लिए एक एआरएन उत्पन्न की जाएगी, जिसका उपयोग पुरस्कार निकालने के लिए किया जाएगा. मासिक ड्रा में 10- 10 हजार रुपये के 800 पुरस्कार और 10- 10 लाख रुपये के दो पुरस्कार दिये जायेंगे. तिमाही आधार पर निकाले गए ड्रा के दो विजेताओं को एक- एक करोड़ रुपये मिलेंगे.

इन बातों का रखना होगा ध्यान

मेरा बिल- मेरा अधिकार ऐप के साथ- साथ आप जीएसटी बिल web.merabill.gst.gov.in पर भी अपलोड कर सकते हैं. पिछले महीने के दौरान जारी किए गए सभी बी2सी चालान को हर महीने की 5 तारीख तक संबंधित आवेदन पर अपलोड करना होगा. केवल उपभोक्ता ही ड्रा के लिए पात्र होंगे. इसी प्रकार बम्पर पुरस्कार के लिए बम्पर ड्रा के प्रत्येक माह की 5 तारीख तक पिछले तीन महीनों में अपलोड किए गए सभी चालानों के लिए त्रैमासिक आधार पर ड्रा आयोजित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!