यूट्यूबर एल्विश यादव फिर से जाएंगे जेल, इस मामले में कोर्ट ने केस दर्ज करने का दिया आदेश

नई दिल्ली | यूट्यूबर एल्विश यादव फिर से जेल जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुग्राम कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ सांप के जहर के अलावा एक और मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. गाने के दौरान सांपों का इस्तेमाल करने पर गुरुग्राम कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज राणा की अदालत ने ये आदेश दिये हैं.

Elvish Yadav

बता दें कि गानों में इस्तेमाल किये जाने वाले दुर्लभ सांप अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा ने कहा कि एल्विश यादव के गानों में दुर्लभ सांपों का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में एल्विश यादव के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, वन्य जीव अधिनियम, गेमिंग अधिनियम और आपराधिक साजिश जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा ने एल्विश यादव के खिलाफ बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़े -  नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई मौज, महंगाई भत्ता- एरियर से मिली डबल खुशखबरी

नियमों की अनदेखी का आरोप

दुर्लभ प्रजाति के सांपों को रखने के लिए वन्य जीव संरक्षण से अनुमति लेनी पड़ती है. एल्विश यादव द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है. इस पर गुरुग्राम कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ एक और मामला दर्ज करने का आदेश दिया. अब मामले में अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी.

सौरव गुप्ता ने की थी याचिका दायर

आपको बता दें कि पीपुल्स फॉर एनिमल्स एनजीओ के निदेशक सौरव गुप्ता ने एक याचिका दायर की थी. इसमें एल्विश यादव पर अपने गाने की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. कई गानों में एल्विश यादव को गले में सांप लपेटे हुए देखा गया है. सौरव गुप्ता ने बताया कि ये दुर्लभ प्रजाति के सांप संरक्षण के लिए हैं. इन्हें गले में पहनकर कोई वीडियो कैसे शूट करवा सकता है. ऐसे में मुश्किलें फिर से बढ़ सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit