पलवल से खाटू श्याम मंदिर के लिए सीधी बस सेवा शुरू, यह रहेगा रूट मैप

पलवल | राजस्थान के सीकर जिले के खाटू स्थित श्याम बाबा के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. पलवल से भी रोजाना बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शन के लिए जा रहे हैं. जनता की इस आस्था को देखते हुए सरकार ने गुरुवार को पलवल बस स्टैंड से खाटू श्याम मंदिर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है.

Haryana Roadways Bus

ये रहेगा रूट

फिलहाल, पलवल से खाटू श्याम मंदिर तक पहली बार हरियाणा रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है. बस पलवल से गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल होते हुए खाटू श्याम पहुंचेगी. सीधी बस सेवा शुरू होने से श्याम भक्तों में खुशी है. ऐसे में लोग भी काफी खुश हैं क्योंकि खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अक्सर रहती है. सुविधा शुरू होने की वजह से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

रोडवेज इंस्पेक्टर ने कही ये बात

रोडवेज के मुताबिक, पलवल बस स्टैंड से खाटू श्याम जाने वाली बस रेवाड़ी और नारनौल होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी. रोडवेज इंस्पेक्टर राज सिंह का कहना है कि पहली बार राजस्थान के पलवल बस स्टैंड से खाटू श्याम मंदिर तक बस सेवा शुरू की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!