जेवर एयरपोर्ट को जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ हरियाणा में बसेगा नया शहर, जानें FMDA का मास्टर प्लान

पलवल | उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के लिए बनकर तैयार हो रहें ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Green Expressway) के साथ- साथ पलवल इलाके में एक नया शहर विकसित करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए पलवल सीमा में आने वाले 19 गांवों को सरकार ने अपने कंट्रोल एरिया में शामिल किया है.

express way

FMDA तैयार कर रहा खाका

ये सभी गांव कुंडली- गाजियाबाद- पलवल, ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ- साथ जेवर एयरपोर्ट के लिए गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास स्थित हैं, इसलिए यहां पर एक नया शहर बसाने की प्लानिंग मास्टर प्लान 2041 में शुरू कर दी गई है. फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) इस संबंध में खाका तैयार कर रहा है. इससे फरीदाबाद और पलवल दोनों को फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, दिल्ली जाने वाली 6 ईएमयू ट्रेनें हुई रद्द

व्यापारिक दृष्टि से बसेगा नया शहर

FMDA मास्टर प्लान 2041 का पूरा खाका तैयार कर रहा है. इसके मुताबिक, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ और यमुना किनारे लगते हुए गांवों को शामिल करने की दिशा में काम चल रहा है. पिछले साल तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की मीटिंग में यमुना नदी के किनारे के कुछ गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल करने की बात कही गई थी. इसी कड़ी में पलवल के 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल कर विकास का खाका तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जमीन खरीदना हुआ महंगा, 20 फीसदी तक बढ़े रजिस्ट्रियों के दाम

अगर जेवर एयरपोर्ट को जाने वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार हो गया, तो ये व्यापार के नजरिये से यूपी और हरियाणा के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यमुना पार करते ही एयरपोर्ट होने से इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं रिहायशी सेक्टर भी बसेंगे. इसलिए इन 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल किया गया है.

कंट्रोल एरिया घोषित

पलवल जिले के जिन 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में सम्मिलित किया गया है. उनमें मुख्य रूप से शेखपुर, नंगलिया, झुप्पा, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, सोलड़ा, भोलड़ा, दोस्तपुर, गुरावड़ी, चांदहट, रहीमपुर, प्रह्लादपुर, राजपुर खादर, थंथरी, बलई, मकसूदपुर, हंसापुर, जेबाबाद खरेली, भूड़ और शेखपुर शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit