प्राइवेट स्कूलों ने उड़ाई शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां, लग रही हैं छोटे बच्चों की कक्षाएं

पलवल । स्कूल खुलने के बाद प्राइवेट स्कूलों में भारत सरकार के द्वारा जारी की गई कोरोना वायरस की गाइडलाइंस का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा विभाग ने केवल नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने के आदेश दिए हैं. अभी छोटी कक्षाओं के स्कूलों को खोलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है.

शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि छोटी कक्षाएं ना लगाई जाए. लेकिन उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइवेट स्कूल संचालक छोटे बच्चों को स्कूलों में बुलाकर क्लास लगा रहे हैं और शिक्षा विभाग के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

SCHOOL

स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की नहीं करवाई स्वास्थ्य जांच

कोरोना संक्रमण के कारण छोटे बच्चों को लेकर अभिभावक पहले से ही बहुत परेशानी में हैं, वहीं प्राइवेट स्कूल संचालकों ने छोटे बच्चों को स्कूलों में आने के आदेश देकर अभिभावकों की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया है. हैरानी की बात है कि क्षेत्र के कई गांवों में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच भी नहीं कराई है. जबकि शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश दिए थे कि स्कूल आने से पहले विद्यार्थी को अपने साथ स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है.

शिक्षा विभाग ने दिए थे यह आदेश, हो रहा है उल्लंघन

शिक्षा विभाग के पास भी ऐसी कई शिकायतें आ रही है परंतु अभी तक शिक्षा विभाग के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले प्राइवेट स्कूल संचालकों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है. शिक्षा विभाग ने आदेश दिए थे कि सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के बाद ही स्कूलों में एंट्री दी जाएगी. साथ ही सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी. लेकिन उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइवेट स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं.

स्कूलों पर होगी छापेमारी

शिक्षा विभाग ने आठवीं तक की कक्षाओं को ना लगाने के आदेश दिए हैं. फिर भी उपमंडल में कुछ प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा छोटे बच्चों की क्लास लगाने की शिकायतें आई हैं. जल्द ही इस तरह के स्कूलों पर छापेमारी की जाएगी. यदि कोई भी स्कूल छोटे बच्चों की कक्षाएं लगाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!