ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा की मंडिया बंद, इस जिले में धारा 144 लागू

अंबाला । किसान आंदोलन के समर्थन में और पंजाब में हो रहे आढ़तियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों के विरोध में हरियाणा की सब्जी मंडीया और अनाज मंडी आज यानी शुक्रवार को पूरी तरह से बंद रहेंगी. हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा है कि पंजाब में व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा की गई छापेमारी और चल रहे सर्वव्यापी किसान आंदोलन के विरोध में 25 दिसंबर को हरियाणा की सभी अनाज मंडी बंद रहेगी और हड़ताल की जाएगी. इसी दौरान जिलों में व्यापारी और आढ़ती विरोध प्रदर्शन भी करेंगे.

Kisan Andolan Farmer Protest

व्यापारियों और आढ़तियों को डराने हेतु इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा छापेमारी

उन्होंने कहा कि पंजाब में व्यापारियों और आढ़तियों को डराया जा रहा ह. आढती एवं व्यापारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं जो शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. इसलिए पंजाब में इन व्यापारियों और आढ़तियों को तंग करने और डराने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें छापे मार रही है. हरियाणा के व्यापारियों को भी दबाव में लाने की कोशिश की जा रही है, इसलिए व्यापारियों के पास नोटिस भेजा जा रहा है. दूसरी ओर किसान हरियाणा में 3 दिनों तक टोल मुफ़्त करेंगे.

अंबाला का शंभू टोल प्लाजा होगा टोल मुक्त, सरकार को 40 लाख का घाटा

आज से 3 दिनों तक किसान अंबाला में शंभू टोल प्लाजा पर डेरा जमाएंगे. साथ ही किसानों ने आज सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक विरोध प्रदर्शन करने और टोल को कर मुक्त करने की भी घोषणा कर दी है. अब हरियाणा सरकार को हर रोज करीबन 40 लाख रुपयों का नुकसान होना तय माना जा रहा है. साथ ही 15000 गाड़ियां जो शंभू टोल प्लाजा से गुजरती हैं उन्हें भी इसका बहुत लाभ मिलेगा, क्योंकि अब यह गाड़ियां बिना टोल टैक्स दीए प्लाजा से गुजरेंगी.

यमुनानगर में धारा 144 लागू

अब किसानों द्वारा 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक टोल मुक्त किए जाने के ऐलान को देखकर यमुनानगर के डीसी ने जिले में धारा 144 को लागू कर दिया है. ऐसा करना डीसी ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया है. डीसी मुकुल कुमार ने कहा कि नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे सर्वव्यापी किसान आंदोलन के दौरान कुछ असामाजिक तथा शरारती तत्व किसी ना किसी प्रकार से कानून व्यवस्था को भंग करने और गड़बड़ी फैलाने की कोशिशें कर रहे हैं. परंतु किसी भी व्यक्ति को शांति व्यवस्था को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!