हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें शेड्यूल

पंचकूला, Haryana School News | सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सितंबर व अक्टूबर माह में छठी से 12वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. जबकि पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा नहीं ली जाएगी.

School

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर छात्रों को डेट शीट से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. निदेशालय के पत्र के अनुसार छठी से 12वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाएं सितंबर व अक्टूबर माह में होगी. जबकि कक्षा पहली से पांचवीं के लिए एफएनएल की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में इन कक्षाओं के लिए मूल्यांकन परीक्षा की आवश्यकता नहीं है.

अर्ध-वार्षिक परीक्षा की डेटशीट

• कक्षा छठी का 29 सितंबर को हिंदी, 30 को इंग्लिश, 3 अक्टूबर को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 4 को साइंस, 6 को ड्राइंग, म्यूजिक वोकल इंस्टूमेंटल, होम साइंस व कृषि, 7 को सोशल साइंस तथा 8 को गणित की परीक्षा होगी.

• कक्षा सातवीं का 29 सितंबर को इंग्लिश, 30 को साइंस, 3 अक्टूबर को गणित, 4 को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 6 को सोशल साइंस, 7 को हिंदी तथा 10 को ड्राइंग, म्यूजिक वोकल इंस्टूमेंटल, होम साइंस व कृषि की परीक्षा होगी.

• कक्षा आठवीं का 29 सितंबर को गणित, 30 को हिंदी, 3 अक्टूबर को अंग्रेजी, 4 को सोशल साइंस, 6 को संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, 7 को ड्राइंग, म्यूजिक वोकल इंस्टूमेंटल, होम साइंस व कृषि तथा 10 को साइंस की परीक्षा होगी.

• कक्षा नौंवी का 30 सितंबर को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू व एनएसक्यूएफ, 3 अक्टूबर को गणित, 4 को हिंदी, 6 को साइंस, 7 को सोशल साइंस तथा 10 को इंग्लिश की परीक्षा होगी.

• कक्षा दसवीं का 30 सितंबर को इंग्लिश, 3 अक्टूबर को सोशल साइंस, 4 को गणित, 6 को हिंदी, 7 को साइंस तथा 10 को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू व एनएसक्यूएफ की परीक्षा होगी.

• कक्षा 11वीं का 29 सितंबर को अंग्रेजी, 30 को अर्थशास्त्र व गृह विज्ञान, 3 अक्टूबर को गणित, Biology, राजनीतिक विज्ञान, पब्लिक एडमिन, 4 को फाइन आर्ट, कृषि, म्यूजिक, मनोविज्ञान, 6 को समाज शास्त्र, रसायन विज्ञान व बिजनेस स्टडी, 7 को संस्कृति, पंजाबी, उर्दू व ओएसएस, 10 को इतिहास, फिजिक्स व लेखा, 11 को हिंदी, 12 को कम्प्यूटर साइंस व जियोग्राफी तथा 13 को एनएसक्यूएफ विषय की परीक्षा होगी.

• कक्षा 12वीं का 29 सितंबर को गणित, Biology, राजनीतिक विज्ञान व पब्लिक एडमिन, 30 को अर्थशास्त्र व गृह विज्ञान, 3 अक्टूबर को इतिहास, फिजिक्स व लेखा, 4 को कम्प्यूटर साइंस व जियोग्राफी, 6 को अंग्रेजी, 7 को हिंदी, 10 को समाज शास्त्र, बिजनेस स्टडी व रसायन विज्ञान, 11 को संस्कृति, पंजाबी, उर्दू, ओएसएस, 12 को एनएसक्यूएफ विषय तथा 13 को फाइन आर्ट, कृषि, म्यूजिक, मनोविज्ञान की परीक्षा होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!