ड्रॉइंग और संस्कृत शिक्षको के बाद अब हटेंगे ये शिक्षक

पंचकूला । मौलिक शिक्षा हरियाणा शिक्षा सदन ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एक नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि विज्ञापन कमांक 02/2012 के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन D.Ed. (Jammu & Kashmir Board) आधार पर हुआ है तथा D.Ed. आवेदन तिथि 08.12.2012 के बाद का है उनकी पात्रता रद्द की जाएगी.

Teacher

जारी किया नोटिस

भेजे गए नोटिस में लिखा है कि विषयांकित मामले में आपको सूचित किया गया था कि विज्ञापन कमांक 02/2012 के अर्न्तगत ऐसे उम्मीदवारों का चयन हुआ है जिनका D.Ed. Diploma (Jammu & Kashmir Board) से आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08.12.2012 के बाद जारी हुआ है अर्थात D.Ed. Diploma result दिनांक 08-01-2013 को घोषित हुआ व हरियाणा चयन बोर्ड द्वारा इन उम्मीदवारों का चयन कर दिया गया है तथा नियमित नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है. लेकिन बार-2 स्मरण पत्र जारी करने उपरान्त अभी तक सम्बन्धित जिलों से पूर्ण सूचना प्राप्त नहीं हुई है जोकि एक गम्भीर चूक है.

अतः आपसे पुनः अनुरोध है कि निम्न प्रोफार्मा में पूर्ण सूचना तीन दिन के अन्दर-2 इस निदेशालय में भेजें ताकि मामले में आगामी कार्यवाही की जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!