हरियाणा में पकड़ा गया ‘बर्बरता का केंद्र’, 37 को छुड़ाया, नंगा कर दी जाती थी यौन प्रताड़ना, कमरे में होती थी पिटाई

पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले के घर के लाड़ले को नशे की बुरी लत से पीछा छुड़वाने के लिए बेटे को माता-पिता ने नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट करवाया था. इसके लिए माता पिता ने 10,000 रुपयों की फीस भी चुकाई थी. परंतु नशा मुक्ति केंद्र में इन घर के चिरागों के साथ अमानवीय हरकत और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पानीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारा और बर्बरता के इस केंद्र को पकड़ा.

PANIPAT NEWS

दी जाती थी इस प्रकार की प्रताड़नाएं

बुधवार को गांव बिंझौल में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी. उसके पश्चात हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारा. यह नशा मुक्ति केंद्र बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 घंटे की कड़ी कार्रवाई की और वहां से 37 युवाओं को आजाद करवाया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस नशा मुक्ति केंद्र में युवाओं को भारी वजन लेकर खड़ा कर दिया जाता था और नंगा करके यौन प्रताड़ना भी दी जाती थी. साथ ही कमरे में बंद करके पीटा भी जाता था.

व्यक्ति ने दर्ज करवाई शिकायत, स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी

पानीपत के गांव बिंझौल में रजवाहे के नजदीक नई किरण के नाम से एक नशा मुक्ति केंद्र है. यहां पर रहकर करनाल के रहने वाले एक युवक ने चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग से इसकी शिकायत की. स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से आदेश आया और इस शिकायत पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए. सिविल सर्जन डॉक्टर संत लाल वर्मा, जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी सत्यवान ढिलौड, एसडीएम पानीपत एस रवींद्र पालिट टीम के साथ बुधवार को सुबह 11:00 बजे नई किरण नामक नशा मुक्ति केंद्र पर पहुंच गए और छापेमारी की.

दो लोगों को किया गिरफ्तार, संचालक और मकान मालिक भागे

स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ मौके पर पुलिस भी बुलाई गई. शाम 4:00 बजे तक यह कार्रवाई चलती रही. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नशा मुक्ति केंद्र में कार्य करने वाले दो व्यक्ति जौरासी के रहने वाले नरेंद्र और किशनपुरा के रहने वाले अंकित को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही नशा मुक्ति केंद्र के संचालक संजय, जो विकास नगर का रहने वाला है और जिस मकान में यह नशा मुक्ति केंद्र चल रहा था उस मकान के मालिक दिलबाग, दोनों ही छापा पड़ने की खबर मिलते ही भाग गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!