हरियाणा की पहलवान रितिका हुड्डा ने झटका पेरिस ओलंपिक का टिकट, 76 किलोग्राम भार वर्ग में चमकाएगी प्रदेश का नाम

सोनीपत | हरियाणा के रोहतक जिले के खरकड़ा गांव की पहलवान रितिका हुड्डा (Rohtak Wrestler Ritika Hooda) ने पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया है. रायपुर गांव के अखाड़े में अंतरराष्ट्रीय कोच कुलदीप से पहलवानी के गुरु सीख रही रितिका के परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है. बता दें अभी तक हरियाणा से महिला पहलवान विनेश फोगाट, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया और अंतिम पंघाल को पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है.

Rohtak Wrestler Ritika Hooda

मेडल के लिए कर रही दिन- रात मेहनत

रायपुर गांव के अखाड़े में इंटरनेशनल कोच कुलदीप सिंह से कुश्ती के गुर सीख रही रितिका ने पहली बार देश को 76 किलोग्राम भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक का टिकट दिलवाया है. इसके बाद अब वह मेडल लाने के लिए दिन- रात कड़ी मेहनत कर रही है. रितिका हुड्डा ने कहा “ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे 76 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक खेलने का मौका देश की तरफ से मिला है. इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं.”

अखाड़े और परिवार में ख़ुशी का माहौल

रितिका ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में देश के लिए मेडल झटकने का है. उन्होंने इस उपलब्धि के पीछे अपने कोच कुलदीप सिंह और परिवार का हाथ बताया. रितिका की मां नेहा का कहना है कि उनकी बेटी को ओलंपिक का टिकट मिला है. इस पर पूरे अखाड़े और परिवार में खुशी का माहौल है. ओलंपिक में गोल्ड के लिए उनकी बेटी लगातार दिन- रात कड़ी मेहनत कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!