चुनावों के दिन दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, 25 मई को घर से निकलने से पहले देख लें मेट्रो का शेड्यूल

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में 25 मई को छठे चरण के तहत लोकसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटें हैं, जिन पर 25 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में जो कर्मचारी चुनाव में ड्यूटी कर रहे हैं और आम जनता जो मेट्रो में आवागमन करती है, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मेट्रो के समय में परिवर्तन किया गया है.

Delhi Metro Train

ये रहेगा शेड्यूल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि आगामी 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने तय हुए हैं. इस दिन सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सुबह 4 बजे से शुरू कर दी जाएंगी ताकि जो कर्मचारी चुनावी ड्यूटी देंगे उन्हें कोई असुविधा न हो. इसके अलावा, सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 6 बजे से 30 मिनट के अंतराल पर चलाई जाएगी. सुबह 6 बजे मेट्रो की शुरुआत के बाद पूरा दिन सामान्य तरह से मेट्रो ट्रेन चलती रहेगी.

लोकसभा चुनावों के चलते लिया गया फैसला

डीएमआरसी द्वारा दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए यह फैसला लिया गया है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो नहीं चाहता कि चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों और आम जनता को वोटिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा हो. यही कारण है कि 25 मई को सुबह 4 बजे मेट्रो ट्रेन शुरू कर दी जाएंगी.

इसके अलावा, सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल पर स्टेशन पर मेट्रो आएगी. जिस दिन वोटिंग है, उस दिन मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी यात्री को कोई भी परेशानी न उठानी पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!