HPSC ने जारी किया नया नोटिस, विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी हुआ शेड्यूल

पंचकूला | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के द्वारा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा 2023- 24 के पदों के लिए योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को सामान्य जानकारी के लिए गई है. इन पदों क़े लिए मुख्य परीक्षा 12.07.2024 से 14.07.2024 तक पंचकुला में आयोजित की जाएगी.

HPSC

10 जून से एडमिट कर पाएंगे एडमिट कार्ड

सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट यानी http://hpsc.gov.in पर 10.06.2024 से डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवारों को निर्देश दिया जाता है कि वे ए4 साइज के कागज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, ताकि उनकी फोटो और अन्य विवरण आसानी से सत्यापित होते हुए देखे जा सकें तथा कोई परेशानी ना आए.

इस प्रकार रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

यदि परीक्षा शेड्यूल के बारे में बात करें तो सिविल कानून- 1 की परीक्षा शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 तक आयोजित होगी. सिविल कानून- द्वितीय की परीक्षा शनिवार 13 जुलाई 2024 की सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक तथा अंग्रेजी की परीक्षा शनिवार 13 जुलाई को ही दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक होगी.

देखें ऑफिशियल वेबसाइट

इसके बाद, फौजदारी कानून या क्रिमिनल लॉ की परीक्षा 14 जुलाई 2024 को सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक तथा भाषा (हिन्दी) की परीक्षा शनिवार 14 जुलाई 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!