खुशखबरी प्रदेश में ग्राम दर्शन पोर्टल का शुभारम्भ,ऑनलाइन देख सकेंगे विकास कार्य

पंचकुला I डिजिटल इंडिया की तरफ कदम बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने एक बहुत ही उम्दा फैसला लिया है.दरअसल प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्चुअल सिस्टम से ग्राम दर्शन पोर्टल का शुभारम्भ किया है जिसका निर्माण सभी ग्राम पंचायतों के कार्य विवरण डिजिटल रखने हेतु किया गया है.इस पोर्टल पर हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतों का ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध होगा जिसे कोई भी देख सकता है.इस पोर्टल पर गांवों में हुए सभी विकास कार्य व भविष्य में करवाये जाने वाले अन्य विकास कार्यों की सूची उपलब्ध होगी जिसे कोई भी ऑनलाइन पता कर सकता है.

FotoJet 3
पोर्टल निर्माण का क्या है उद्देश्य?
ग्राम दर्शन पोर्टल के निर्माण का उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है जो विशेषकर इस उद्देश्य के साथ बनाया गया है कि गांवों के युवा व अन्य वर्ग अपने गांव में सरपंच द्वारा किये गए कार्य व अन्य विकास कार्यों व अन्य कल्याणकारी परियोजनाओं की जानकारी ले सकें.

साथ ही इसके अतिरिक्त यदि वे अपने गांव के विकास में अगर कोई कमी देखते हैं अथवा उनकी गाँव की कोई आवश्यकता है तो वे इसकी जानकारी भी सरकार को देकर अपनी ग्रामपंचायत को विकास की राह पर अग्रसर कर सकते हैं.

पोर्टल के उद्घाटन के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि ‘ग्राम दर्शन’ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन वेबसाइटों से जोड़कर डिजिटल माध्यम से सभी कल्याणकारी सरकारी सेवाओं को आम नागरिकों के लिए सुलभ बनाना है.साथ ही सभी गांवों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इन सभी सेवाओं की दक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे. सीएम साहब ने उद्घाटन करते हुए विभिन्न सरपंचो व पंचों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना. ग्रामीण विकास की दिशा में उठाया गया
सरकार का यह कदम वास्तव में सराहनीय है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!