पंचकूला को मिनी राजधानी के रूप में विकसित करेगी हरियाणा सरकार, सीएम खट्टर ने दी करोड़ों रुपए की सौगात

पंचकूला । हरियाणा सरकार ने पंचकूला शहर को प्रदेश की मिनी राजधानी बनाने की आधारशिला रख दी है. पंचकूला में आयोजित विकास रैली को संबोधित करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी विभागों व कार्यालयों की दृष्टि से पंचकूला को तेजी से विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचकूला शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में बसा गेटवे ऑफ हरियाणा है. सीएम ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग हो या फिर सेवा क्षेत्र की परियोजनाएं, हर क्षेत्र में पंचकूला शहर का विकास किया जाएगा.

cm and dushant

रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला को भी गुरुग्राम के बराबर विकसित किया जाएगा. गुरुग्राम के बाद पंचकूला विश्व दर्शन का देश का दूसरा आदर्श महानगर होगा. उन्होंने कहा कि खेलों की दृष्टि से अंतराष्ट्रीय स्तर का ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में ही है, जहां आगामी जून माह में ‘खेलों इंडिया’ का आयोजन होगा जिसमें 14 हजार के करीब खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला के ही नजदीक मोरनी हिल्स पर टिक्कर ताल में एयर स्पोर्ट्स व वाटर स्पोर्ट्स व साहसिक खेलों की शुरुआत की गई हैं और पर्यटन की दृष्टि से पंचकूला को विश्व के मानचित्र पर उभारने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा दिल्ली स्थित एम्स की तर्ज पर माता मनसा देवी मंदिर के पास आयुष का एम्स बनाया जा रहा है. यहां निकट नैचर कैंप थापली में दिल्ली व केरल की तर्ज पर पंचकर्म चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि इसी प्रकार पंचकूला को औद्योगिक हब बनाने के लिए बरवाला में HSIIDC द्वारा औद्योगिक संपदा विकसित की जा रही है. इस दौरान पंचकूला महानगर का लोगो लांच करके पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण की विधिवत शुरूआत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने 175 करोड़ रुपए की दो परियोजनाएं प्राधिकरण को पहले चरण के लिए देने की घोषणा की गई. इसके अलावा भी मुख्यमंत्री ने कई घोषणाओं का ऐलान किया, जो पंचकूला को आदर्श महानगर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.

इन घोषणाओं का किया ऐलान

• HMT पिंजौर की 60 एकड़ भूमि पर स्थापित होगी फिल्म सिटी

• हरियाणा अंतरराष्ट्रीय कला सेंटर के लिए 75 करोड़ रुपए मंजूर

• कालका में टांगरी नदी पर पुल तथा गांव बालदवाला के लिए डैम, कजोली वाटर वर्क्स के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर

• पिंजौर, बरवाला व MDC में नए फायर स्टेशन के लिए 151 करोड़ रुपए तथा हाई राईज फायर ब्रिगेड के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर

• नए नागरिक अस्पताल कालका के लिए 35 करोड़ रुपए मंजूर व PHC रायपुररानी को 25 बैड के रूप में विकसित किया जाएगा.

• PWD रेस्ट हाउस, पिंजौर के पास रिटेनिंग वॉल के लिए 50 करोड़ व पिंजौर बस स्टैंड के निर्माण हेतु 25 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!