कुलदीप बिश्नोई का गुलाम नबी आजाद पर जोरदार हमला, रणनीति ना बनाने की दी नसीहत

पंचकुला । कुलदीप बिश्नोई (कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य) ने गुलाम नबी आजाद (हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी) पर जबरदस्त हमला किया है. कुलदीप बिश्नोई ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व पर प्रश्न उठाने वाले गुलाम नबी आजाद और अन्य नेताओं को आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है और इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि हम आपके इस प्लान को कामयाब नहीं होने देंगे. साथ ही कुलदीप बिश्नोई ने उन सभी नेताओं को सलाह भी दी है जो अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति में शामिल रहते हैं.

KULDEEP

कुलदीप बिश्नोई ने दिया यह करारा जवाब

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस सरकार के नेतृत्व पर सवाल उठाने के जवाब में सोमवार को भिवानी और हिसार से सांसद रह चुके तथा वर्तमान में आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि, “आजाद साहब! हम आपके इस प्लान को कामयाब नहीं होने देंगे”.
कुलदीप बिश्नोई के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल के पश्चात अब गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर हमला बोला था और कहा था कि चुनाव ड्राइंग रूम में बैठकर जीते नहीं जाते. बिहार चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के पश्चात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए गए इस प्रकार के हमलों से पूरा गांधी परिवार हैरान है.

पहले भी उठ चुके कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर सवाल

इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. कांग्रेस पार्टी के 23 नेताओं ने एक साथ एक चिट्ठी के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व बदलने की मांग को समर्थन दिया था. इस चिट्ठी पर हरियाणा के दो नेताओं के हस्ताक्षर भी थे. परंतु बाद में जब कुमारी शैलजा ने मोर्चा संभाला तो इन दोनों नेताओं ने अपना रंग बदल दिया.

सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी से ही है कांग्रेस

सोमवार को कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता गांधी परिवार के साथ खड़ा है. हर किसी को यह बात अच्छी प्रकार से समझ लेनी चाहिए कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं तभी कांग्रेस हैं. सभी कार्यकर्ता मेहनत और मजबूती से कार्य करें और इस प्रकार के मौकापरस्त लोगों की बातों पर गौर न करें. कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए रात-दिन मेहनत करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इंदिरा व नेहरू के स्वर्णिम दौर को पुनः लाने के लिए हमें और अधिक कार्य करने होंगे और हम करेंगे.

चंडीगढ़ में मंगलवार को होगी विधायक दल की बैठक

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. कांग्रेस विधायक दल की बरोदा चुनाव विजय के पश्चात यह पहली बैठक होने जा रही है. गोहाना में 13 दिसंबर को होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की रूपरेखा इस बैठक में तैयार की जाएगी. जल्द ही कुलदीप बिश्नोई भी राज्य में अपनी सक्रियता को बढ़ाते हुए जलपान कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!