दुष्यंत चौटाला: हरियाणा में फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं, बढ़ाई जाएगी सख्ती

हिसार । हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा है कि हरियाणा में पंचायती चुनाव फरवरी 2021 तक संपन्न करवा लिए जाएंगे. हरियाणा सरकार ने पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण, BC A वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण, हरियाणा के उद्योगों में राज्य के नौजवानों की रोजगार संबंधी 75 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे महत्वपूर्ण बिल राज्यपाल को भेज दिए गए है.

यह बिल जैसे ही राज्यपाल महोदय द्वारा पारित होकर हरियाणा सरकार के पास पहुंचेंगे वैसे ही पंचायत चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिख दिया जाएगा. यह सब जानकारी हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उस वक्त दी जब वह पत्रकारों द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब दे रहे थे.

Dushyant Choutala

हरियाणा में लोकडाउन की आवश्यकता नहीं

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल हरियाणा में कोरोना की स्थितियों के मद्देनजर सख्ती बढ़ाने की जरूरत है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में राज्य में लोकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालत बहुत ही चिंताजनक है.

अगर दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार से किसी भी प्रकार की सहायता या सहयोग चाहती है तो हरियाणा सरकार हर संभव सहायता पहुंचाने को तत्पर है. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए हम सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई जा रही सावधानियों को अपनाना होगा.

पंजाब में किसानों की समस्याओं की जिम्मेदार पंजाब सरकार

पंजाब में यूरिया से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में किसानों को आ रही समस्याओं के लिए पूर्ण रूप से पंजाब सरकार ही जिम्मेदार है. इसका कारण यह है कि पंजाब में रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और पंजाब सरकार इस समस्या से निपटने में पूर्ण रूप से विफल रही है. इस अवसर पर जजपा जिला प्रधान रमेश गोदारा, तरुण गोयल, महावीर खराब, अमित बूरा, राहुल मक्कड़, छन्नो देवी, शमशेर ढूल, सेनापति पन्नू, बाली भाटोल मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!