हरियाणा बजट में पंचकूला जिले के लिए हुई कई बड़ी घोषणाएं, यहाँ पढ़े ख़ास बाते

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को “हरियाणा विधानसभा” में पेश बजट भाषण में पंचकूला के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री के बजट भाषण में पंचकूला जिले के कनौली में खोले गए नए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का भी विशेष जिक्र हुआ. इस संस्थान में एडमिशन पिछले साल शुरू हो गए थे. अब इसकी तर्ज पर सरकार राज्य में 6 नई आईटीआई खोलेगी.

Manohar Lal Khattar CM

पंचकूला में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड द्वारा प्रदान की गई भूमि पर स्थापित होने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने हाल ही में बाह्य रोगी देखभाल (ओपीडी) शुरू की है. बजट भाषण में उम्मीद जताई गई है कि इस संस्थान का निर्माण वर्ष 2024- 25 में पूरा हो जाएगा.

इलेक्ट्रिक बस सेवाएं होंगी शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च के मध्य से पंचकूला में इलेक्ट्रिक बस सेवाएं शुरू होंगी. यह सेवा हरियाणा सिटी बस सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HCBSCL) के माध्यम से शुरू होगी. मुख्यमंत्री ने पंचकूला में स्पीड क्लाइंबिंग सुविधाओं के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा है. स्पीड क्लाइंबिंग पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल नए खेल आयोजनों में से एक है.

100 करोड़ रुपये का रखा प्रस्ताव

बजट भाषण में पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की स्थापना का विशेष उल्लेख किया गया. इसमें कहा गया कि पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (PMDA) ने हाल ही में काम करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने पंचकूला प्राधिकरण को 100 करोड़ रुपये का विशेष अनुदान देने का प्रस्ताव रखा. इस अनुदान से राजस्व का स्थायी स्रोत उपलब्ध होने तक पंचकूला में विकास गतिविधियाँ चलायी जा सकेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!