HSSC चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी का बड़ा बयान-अब लिखित परीक्षा के बाद भर्ती प्रक्रिया में नहीं होंगी देरी

पंचकूला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएगा. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच भी ऑनलाइन होगी. दस्तावेजों की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज फिर से अपलोड करने होंगे. अगर पहले से अपलोड किए गए और दोबारा से अपलोड किए गए दस्तावेज एक जैसे मिलेंगे तो आयोग उनको सही मान लेगा.

अगर दोबारा से अपलोड किए गए दस्तावेजों में अंतर मिलेगा तो आयोग संबंधित उम्मीदवार को आयोग मुख्यालय पंचकूला बुला सकता है. अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि ऑनलाइन जांच के दो फायदे मिलेंगे, एक तो कोरोना काल की वजह से सोशल डिस्टेंस होने के चलते आयोग के मुख्यालय पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी और दूसरा फायदा उम्मीदवारों को पंचकूला तक भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

भर्ती प्रक्रिया में इसलिए नहीं होगी देरी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में देरी इसलिए नहीं होगी क्योंकि लिखित परीक्षा के बाद आंसर की अपलोड कर दी जाएगी. उस पर आपत्तियां मांगकर उनका निपटारा कर दिया जाएगा. उसके बाद जिन उम्मीदवारों के दस्तावेज चेक होने हैं, उनके रोल नंबर जारी कर दिए जाएंगे. ऑनलाइन दस्तावेज जांच होने से लिखित परीक्षा के दो महीने के अंदर अंतिम परिणाम घोषित करने का प्रयास रहेगा.

पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव के लिए एक ही पेपर होगा

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि आयोग ने निर्णय लिया है कि पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव के पदों के लिए एक ही लिखित परीक्षा आयोजित की जाएंगी क्योंकि ये सभी एक जैसे पद हैं. इन पदों के लिए 11 दिसंबर 2021 और 12 दिसंबर 2021 को सुबह और शाम की शिफ्ट में परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि पुलिस, ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी के पदों के लिए लिखित परीक्षा हरियाणा के 17 जिलों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि रोहतक, झज्जर, सोनीपत, चरखी दादरी और नूंह जिले में परीक्षा केंद्र नहीं बनाएं गए हैं. इसलिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए पड़ोसी जिले में जाना पड़ सकता है.

लिखित परीक्षा का शेड्यूल

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि मेल कॉस्टेबल के लिए 7 व 8 अगस्त 2021 को सुबह व शाम की शिफ्ट में परीक्षा होगी. कमांडो विंग में मेल कॉस्टेबल पद के लिए 13 अगस्त से 10 सितम्बर तक फिजिकल माप और दौड़ होंगी. फीमेल कॉस्टेबल के लिए 4 सितंबर को इवनिंग शिफ्ट में परीक्षा होगी. पुरुष सब- इंस्पेक्टर के लिए 5 सितंबर को सुबह लिखित परीक्षा होगी जबकि शाम को महिला सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा होगी.

मेल कॉस्टेबल के लिए दौड़ 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक ,सब इंस्पेक्टर पुरुष और महिला के लिए दौड़ 7 अक्टूबर, फीमेल कॉस्टेबल के लिए दौड़ 8,9 अक्टूबर को , पुरुष और महिला सिपाही, पुरुष और महिला सब इंस्पेक्टर के लिए शारीरिक माप और दस्तावेज जांच 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होंगी. कमांडो महिला सिपाही की लिखित परीक्षा 14 नवम्बर को सुबह की शिफ्ट में होंगी. पीजीटी संस्कृत की लिखित परीक्षा 14 नवम्बर शाम को होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!