घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, दृश्‍यता शून्‍य, अगले 24 घंटे में और गिर सकता है तापमान

पानीपत । हरियाणा में अभी भी शीतलहर कहर ढा रही है. आज फिर बुधवार को घने कोहरे के कारण परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार की रात से ही घना कोहरा छाना आरंभ हो गया था. बिल्कुल सुबह-सुबह कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. दृश्यता एकदम शून्य हो गई थी. तापमान न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस पर चला गया था. इतनी गहरी ठंड ने लोगों को अपने घरों में दुबक कर रहने पर विवश कर दिया था. अब मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने वीरवार को भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई है.

PARDUSHAN

आने वाले दिनों में रहेगा यह तापमान

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ेगा. उनके अनुसार वीरवार और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, रविवार और सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के साथ साथ बादल छाए रहने की संभावना है.

ठंड का फसलों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार सब्जियों की फसलों के लिए भी लगातार बढ़ रही यह ठंड बहुत घातक है. इस ठंड से आलू की फसल को भी भारी नुकसान होने की संभावना है. सब्जियों की अन्य फसलों पर भी विपरीत प्रभाव देखा जा सकता है. लेकिन गेहूं की फसल के लिए तापमान में गिरावट बहुत फायदेमंद है. जितनी ठंड ज्यादा होगी उतना ही गेहूं की फसल का फुटाव भी ज्यादा होगा. इन दिनों ज्यादा ठंड का होना गेहूं की फसल के लिए अच्छी पैदावार के संकेत हैं.

अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान, बरतें सावधानियां -एसएमओ

लगातार बढ़ती जा रही इस ठंड का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखाई देने लगा है. एसएमओ डॉ विजय परमार के अनुसार ठंड के इस सीजन में बच्चे एवं बुजुर्ग विशेष रूप से सावधानियां बरतें. जब भी घर से बाहर निकले तो गर्म कपड़े पहन कर ही निकले. ठंडा पानी पीने से बचें. गुनगुना पानी पिए. रात के समय अंगीठी या हीटर का प्रयोग कम से कम करें. सैर करने की अपेक्षा घर में ही रहकर थोड़ा-बहुत व्यायाम करें. चाय में तुलसी और अदरक को डालकर पिए. यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है. ठंड के इन दिनों में बुखार एवं खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!