पानीपत रोड़वेज डिपो में शामिल हुई 7 नई बसें, अब लोगों का सफर होगा आसान

पानीपत | हरियाणा के पानीपत बस स्टैंड से विभिन्न रूट्स पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. पांच साल के लंबे इंतजार के बाद शनिवार को पानीपत डिपो के बेड़े में 7 नई बसें शामिल हो गई है. इससे डिपो में बसों की संख्या का आंकड़ा 129 से बढ़कर 136 हो गया है. पानीपत डिपो द्वारा इन नई बसों को लंबे रूटों पर चलाने की योजना बनाई जाएगी.

Haryana Roadways

यात्रियों को झेलनी पड़ रही थी परेशानी

बता दें कि पानीपत डिपो में पिछले पांच साल से कोई नई बस शामिल नहीं हुई थी. डिपो द्वारा पुरानी बसों को ही लंबे रूट्स पर भेजा जा रहा था. कई बार लंबे रूट्स पर ये बसें बीच रास्ते खराब हो जाती है जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती थी लेकिन अब नई बसें आने पर यात्रियों को इस समस्या से निजात मिलेगी और उनका सफर आरामदायक हो जाएगा.

नई बसों की खासियत

डिपो में शामिल हुई नई बसें पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबी है और इनमें सीटों की संख्या भी 52 की जगह 59 है. इन बसों को इस हिसाब से तैयार किया गया है कि लंबे रूट्स पर आसानी से दौड़ सकें और यात्रियों का सफर सुहाना हो. इन बसों में यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.

75 बसों की जरूरत

पानीपत डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि पानीपत बस स्टैंड से हर रोज 30 हजार से ज्यादा यात्री विभिन्न रूट्स पर आवागमन करते हैं, जिसको देखते हुए डिपो में 75 नई बसों की जरूरत थी. अभी भेजी गई 14 बसों की डिमांड में से 7 बसें ही मिल पाई है. उम्मीद है कि बाकी की बसें भी जल्द ही डिपो में पहुंच जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!