बड़ी अपडेट: दिल्ली-पानीपत रैपिड रेल कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी, 4699 करोड़ की राशि स्वीकृत

 पानीपत  । हरियाणा और दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बुधवार को हरियाणा केबिनेट ने दिल्ली से पानीपत रैपिड रेल कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. इससे दिल्ली और हरियाणा की यात्रा और भी आसान हो जाएगी. 103.2किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में 17 रेलवे स्टेशन होंगे.जिसमें 6 स्टेशन दिल्ली और 11 स्टेशन हरियाणा के होंगे.

Delhi Metro

दो चरणों में पूरा किया जाएगा काम

बता दें कि इस कॉरिडोर का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में सराय काले खां से मुरथल तक 58.28 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर का निर्माण होगा. वही दूसरे चरण में मुरथल से पानीपत तक 44.74 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर का निर्माण होगा. हरियाणा कैबिनेट ने बुधवार को हुई बैठक में इस कॉरिडोर के लिए 4699 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी है.

 

  • रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट से दिल्ली पानीपत कॉरीडोर बनाने का अनुमान है.
  • कोरिडोर की लंबाई103.02 किलोमीटर होगी.
  • कॉरीडोर में 17 स्टेशन बनेंगे. जिसमें से 11 स्टेशन हरियाणा और 6 स्टेशन दिल्ली में होंगे.
  • कॉरिडोर का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा.पहले चरण में सराय काले खां से मुरथल तक कोरिडोर का निर्माण किया  जाएगा.
  • वही दूसरे चरण में मुरथल से पानीपत तक44.74 किलोमीटर  लंबा कोरिडोर बनाया जाएगा.
  • दिल्ली सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे बाद में करनाल  तक बढ़ाया जाएगा.

 

 इन स्थानों के  पास बनेंगे स्टेशन

इस नए प्लान के तहत सराय कालेखां से ट्रेन चलेगी. आरपी से कश्मीरी गेट तक अंडरग्राउंड कोरिडोर होगा. बुरानी स्टेशन, मुकरबा चौक, कुंडली, केएमपी रोड के पास राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने हाईवे के साथ पूर्व की तरफ स्टेशन बनेगा. मुरथल गन्नौर में पूर्व पश्चिम दोनों तरफ स्टेशन होंगे. हसनपुर के पास डिपो बनेगा. समालखा में पावटी रोड पर पानीपत में एनएफएल के पास हरिद्वार बाईपास पर, मिनी सचिवालय के सामने स्टेशन बनेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!