हरियाणा में आज फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें क्या हैं नया रेट

पानीपत | हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने आमजन का हाल-बेहाल कर दिया है. बुधवार को 16 दिन में 14 वीं बार पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार यानि आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद पेट्रोल का भाव 105.84 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 97.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

Petrol Diesel Price 1

पेट्रोल-डीजल की कीमतों से फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. पिछले 16 दिनों में कीमतों में 10 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. तेल की बढ़ती कीमतों से लोगों में काफी रोष बना हुआ है और उनका कहना है कि सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए महंगाई को काबू करने के लिए प्रयास करें.

वहीं तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों से वाहन चालकों को घर से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचना पड़ रहा है. वाहन चालकों का कहना है कि पहले ही रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतें जेब ढीली कर रही है और उपर से तेल की निरंतर बढ़ती कीमतों ने परेशानी में डाल दिया है. तेल की कीमतें बढ़ने के बाद लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटियों की तरफ बढ़ने लगा है और बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!