सरकारी व प्राइवेट स्कूल एक अप्रैल तक निपटा लें यह काम, वरना प्रति विद्यार्थी 500 रुपए लगेगा जुर्माना

पानीपत । हरियाणा में इन दिनों छात्रों की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं चल रही है. जिसको लेकर बोर्ड की ओर से एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. इसके अनुसार इस साल सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बच्चों के लिए प्रेक्टिकल के नंबर ऑफलाइन दर्ज करने के साथ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड करने हैं. इस संबंध में सभी स्कूलों के मुखियाओं को आदेश जारी कर दिए गए हैं और एक अप्रैल तक इस काम को पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है.

SCHOOL

डिप्टी डीईओ संतोष शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से जारी पत्र में आदेश दिए गए हैं कि 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं भौतिक, रसायन शास्त्र, जीवन विज्ञान व अन्य प्रायोगिक विषयों के नंबर ऑनलाइन दर्ज किए जाए. सरकारी स्कूलों के साथ अन्य जो स्कूल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, इस सभी के मुखियाओं को अपने यहां के संबंधित शिक्षक के माध्यम से प्रेक्टिकल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कराने है.

28 मार्च तक संपन्न होगी बोर्ड परीक्षाएं

बता दें कि 10 वीं और 12 वीं कक्षा की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू हो चुकी है और 28 मार्च तक चलेगी. बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रेक्टिकल विषयों में प्राप्त किए गए अंक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाए. प्रेक्टिकल परीक्षा खत्म होते ही अंकों को अपलोड किया जाए. अगर किसी कारणवश उस दिन नंबर अपलोड नहीं हो पाते हैं तो अगले दिन स्कूलों को पहले इस काम को पूरी जिम्मेदारी से निपटाना होगा.

ऑनलाइन अंक न भेजने पर 500 रुपए जुर्माना

बोर्ड की ओर से जारी आदेशों में सख्त हिदायत दी गई है कि छात्रों के प्रेक्टिकल नंबरों को ऑनलाइन अपलोड न करने की सूरत में स्कूलों से 500 रुपए प्रति छात्र जुर्माना वसूल किया जाएगा. वहीं इस जुर्माना राशि को बढ़ाकर 5 हजार रुपए भी किया जा सकता है. जुर्माना राशि जमा होने के बाद ही छात्रों के प्रेक्टिकल नंबर ऑनलाइन दर्ज हों सकेंगे. एक अप्रैल के बाद दिए गए आवेदन पर बोर्ड की ओर से कोई विचार नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!