हरियाणा रोड़वेज की 2 बसें आमने-सामने टकराई, 30 से ज्यादा यात्री घायल

पानीपत | हरियाणा के पानीपत ज़िले में उस समय हड़कंप मच गया जब दो हरियाणा रोड़वेज की बसों की आमने- सामने की टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बस में मौजूद सवारियों की चीख निकल गई और भय का माहौल पैदा हो गया. बसों में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और कुछ यात्री बस में ही गिर गए.

Panipat Roadways Accident

पूरा मामला दोपहर साढ़े 12 बजे का बताया जा रहा है जब सनौली थाने के पास दो रोड़वेज बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. एक बस पानीपत से हरिद्वार जा रही थी जबकि दूसरी बस हरिद्वार से पानीपत आ रही थी. टक्कर लगते ही दोनों बसों का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

वही, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों बसों में 60 के करीब यात्री थे जिनमें से 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. फोन कर एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया था और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि हरिद्वार से आ रही एक अन्य बस से सभी यात्रियों को पानीपत बस स्टैंड पर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में जान की हानि नहीं पहुंची है. वही रोड़वेज बस के परिचालक ने बताया कि बारिश की वजह से यह हादसा घटित हुआ है. सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!