पानीपत में दर्दनाक हादसा, पांच बच्चों पर गिरी दीवार, एक की मौत

पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले में अहर से ज्वाहरा रोड़ पर कंसल भट्ठे में 5 बच्चों पर दीवार गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. एक बच्चे की हालत नाज़ुक बनी हुई है. 3 बच्चों को चोटें आई हैं. हादसा तब हुआ जब वे ईंटें उठाकर ट्राली में भर रहे थे.

it batha news

UP का रहने वाला है परिवार

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली में कैराना के सुंदर नगर निवासी साहिल के रूप में हुई है. उनके पिता इस्लाम व मां भट्ठों पर मजदूरी करते हैं. इस्लाम के तीन बच्चे 6 साल का बेटा सलमान, 12 साल का साहिल और 4 साल का सुबहान घर पर खेल रहे थे. उनके साथ 6 साल का सादिक व 9 साल की फातिमा भी थी.

सुबह के समय ठेकेदार ने टोफी ओर पैसों का लालच देकर ईंटें उठवाने के काम में लगा लिया. ईंटें ट्राली में भरने थी. बच्चों ने जैसे ही ईंटें उठाई, दीवार उनके उपर आ गिरी. आनन-फानन में बच्चों को पीजीआई खानपुर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान साहिल ने दम तोड दिया.सादिक की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया. बाकि तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है. इस्लाम ने भट्ठे के ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

वहीं पुलिस का कहना है कि भट्ठों पर बाल मजदूरी होती है. सभी जानते हैं कि बाल श्रम कराना अपराध है. फिर भी भट्ठा मालिक ठेकेदारों के माध्यम से इनसे करवाते हैं. कई बार चेकिंग होती है तो इन्हें छिपा दिया जाता है. क्योंकि ठेकेदारों को सस्ती दरों पर श्रमिक मिलने का लालच रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!